BSNL Free WiFi Installation : BSNL की तरफ से कस्टमर्स को शानदार फाइबर ब्रॉडबैंड डील दी जा रही है. फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस देश के कई हिस्सों में उपलब्ध है. आज हम जिस ऑफर के बारे में बात करने जा रहे हैं वो देश के हर हिस्से में उपलब्ध नहीं है. BSNL का ऑफर है कि आप महज ₹ 999 रुपए के प्लान में 3 महीने के लिए 25Mbps का प्लान हासिल कर सकते हैं. फाइनल बिल पर आपको एडिशन टैक्स भी देने पड़ सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को 1200GB FUP डेटा हर महीने दिया जाएगा.
BSNL BSNL Free WiFi Installation
BSNL की बात करें तो बहुत सारे प्लान्स OTT बेनिफिट्स के साथ भी आते हैं. BSNL की तरफ से अपने कस्टमर्स के लिए फ्री इंस्टॉलेशन का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. कॉपर केबल कनेक्शन या फाइबर केबल कनेक्शन, यूजर्स को दोनों में ही फ्री इंस्टॉलेशन दी जा रही है. प्रीमियम और अफॉर्डेबल दोनों में ही BSNL का प्लान आता है. अगर आपको ब्रॉडबैंड कनेक्शन चाहिए तो 300 रुपए से कम कीमत में भी मिल सकता है. कंपनी की तरफ से सर्विस में भी सुधार किया जा रहा है. देशभर में BSNL की तरफ से सर्विस की शुरुआत की जा रही है.
BSNL की तरफ से 4G सर्विस की शुरुआत की जा रही है. 2025 के मध्य तक टेलीकॉम का उद्देश्य 1 लाख तक पहुंचने का है. अभी तक BSNL की तरफ से 50 हजार से ज्यादा सााइट्स पर काम किया गया है. इसमें 41 हजार साइट्स पर ऑपरेशन शुरू हो गया है. BSNL की तरफ से 5G नेटवर्क के लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है.
Whatsapp की मदद से हासिल करें ऑफर
अगर आप भी ये प्लान खरीदना चाहते हैं तो WhatsApp से मैसेज करना होगा. 1800-4444 पर मैसेज भेजने के बाद जवाब मिल जाएगा. इस ऑफर के साथ, कस्टमर्स को 333 रुपए हर महीने के साथ प्लान मिल जाएगा. इसमें यूजर्स को डेटा भी भरपूर दिया जा रहा है. BSNL फाइबर कस्टमर्स अन्य प्लान का चयन भी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कंपनी की साइट पर जाना होगा. यहां जाने के बाद उनके लिए प्लान सर्च करना आसान हो जाएगा. BSNL तीसरी सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर है. BSNL की तरफ से काफी सस्ता प्लान दिया जा रहा है. इसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स अलग से मिलते हैं.
- UIDAI ने बदल दिया नियम, Aadhaar Card में अब ऐसे सुधरेगा गलत नाम
- अक्षरा ने खेला मरद वाला खेल, पलंगतोड़ रोमांस ने सर्दी में छुड़ाया पसीना
- सरकार दे रही फ्री में CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स करने का मौका
- प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना सभी को मिलेगा फ्री आवास जल्दी करें आवेदन
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देगी दिवाली पर बड़ा गिफ्ट
- सरकार दे रही मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पैसा
- सरकार दे रही ₹12,000, Free में बनेगा शौचालय, यहाँ से करे आवेदन