CMF Phone 1 Launch Today: CMF Phone आज भारत में होगा लांच

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CMF Phone 1 Launch Today: CMF Phone आज भारत में होगा लांच यूनिक फोन बनाने वाली कंपनी Nothing का सब ब्रांड CMF आज नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है. कंपनी की तरफ से भारत में आज CMF Phone1 को लांच किया जाएगा. खूबसूरती देखकर कोई भी हो जाएगा फ़िदा. Nothing का फोन के लिए भारत में काफी डिमांडेबल रहा है अब कंपनी का सब ब्रांड CMF भी नया मोबाइल लाने की तैयारी कर चुका है. कंपनी का पहला CMF phone 1 भारत में आज यानी 8 जुलाई को लांच होने वाला है. यह कंपनी का पहला बजट 5G फोन होगा और ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी अपने नए CMF बर्ड्स और CMF स्मार्ट वॉच को भी लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग आज दोपहर2:30 पर शुरू होगी. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी रिमूवेबल बैक कवर के साथ लॉन्च करेगी जिसको आसानी से बदला जा सकता है और इसके बैक कवर कई कलर मेंउपलब्ध होंगे. जिसकी शुरुआती कीमत लगभग₹1500 होगी.

प्रोसेसर

CMF Phone 1 फोन को कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर के साथ ला रही है.

रैम

अगर बात करें राम की तो कंपनी का कहना है कि नया फोन स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए16GB RAM लाया जा रहा है. इसमें रैम के और भी आप्शन उपलब्ध होंगे.

डिस्प्ले

नए फोन को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन को सुपर अमोलेड डिस्पले के साथ लाया जा रहा है फोन 6.67 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा फोन 2000 नेटस पिक ब्राइटनेसके साथ लाया जा रहा है.

कैमरा

कैमरा मोबाइल का एक महत्वपूर्णपार्ट्स होता है कंपनी ने कैमरा स्पेक्स को लेकर जानकारी साझा कर चुकी है फोन में 50MP रियर कैमरा के साथ लाया जा रहा है डिवाइस ड्यूल रियल कैमरा सेटअप के साथ आएगा.

बैटरी

CMF Phone 1 फोन में5000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है सिंगल चार्ज पर इस फोन का इस्तेमाल 2 दिनों तक किया जा सकेगा

यूनिक फोनका जुड़वा भाई

cms phone 1

Nothing ने भारत में Nothing फोन 1 से शुरुआत की थीऔर इसका बैक पैनल को  ट्रांसपेरेंट रखा गया था इसका झलकता हुआ रियल पैनल चर्चा का विषय बन  गया है इस तरह यह फोन बाकियों से एकदम रूप, रंग और डिजाइन के साथ पेश किया गया है ठीक इसी प्रकार CMF फोन को देखने पर भी कुछ ऐसा ही लग रहा है और इसलिए आने वाले फोन को Nothing  फोन का जुड़वा भाई कहना गलत नहीं होगा. हालांकि फोन के असल फीचर कीमत का खुलासा तो ऑफिशियल लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा. 

कहां देख पाएंगे लाइव इवेंट

CMF Phone 1 को आज दोपहर2:30 बजे लॉन्च किया जाएगा जिसकी स्ट्रीमिंगकंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी साथ ही कंपनी के Official Youtub Channel  पर लाइव इवेंट देख पाएंगे. 

संभावित कीमत

लिक रिपोर्ट की माने तो CMF Phone 1 के बेस वेरिएंट 6GB रैम और128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹15999 रुपए होगी जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹17999रुपए हो सकती है 

 

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment