प्रोसेसर
CMF Phone 1 फोन को कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर के साथ ला रही है.
रैम
अगर बात करें राम की तो कंपनी का कहना है कि नया फोन स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए16GB RAM लाया जा रहा है. इसमें रैम के और भी आप्शन उपलब्ध होंगे.
डिस्प्ले
नए फोन को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन को सुपर अमोलेड डिस्पले के साथ लाया जा रहा है फोन 6.67 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा फोन 2000 नेटस पिक ब्राइटनेसके साथ लाया जा रहा है.
कैमरा
कैमरा मोबाइल का एक महत्वपूर्णपार्ट्स होता है कंपनी ने कैमरा स्पेक्स को लेकर जानकारी साझा कर चुकी है फोन में 50MP रियर कैमरा के साथ लाया जा रहा है डिवाइस ड्यूल रियल कैमरा सेटअप के साथ आएगा.
बैटरी
CMF Phone 1 फोन में5000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है सिंगल चार्ज पर इस फोन का इस्तेमाल 2 दिनों तक किया जा सकेगा
यूनिक फोनका जुड़वा भाई
Nothing ने भारत में Nothing फोन 1 से शुरुआत की थीऔर इसका बैक पैनल को ट्रांसपेरेंट रखा गया था इसका झलकता हुआ रियल पैनल चर्चा का विषय बन गया है इस तरह यह फोन बाकियों से एकदम रूप, रंग और डिजाइन के साथ पेश किया गया है ठीक इसी प्रकार CMF फोन को देखने पर भी कुछ ऐसा ही लग रहा है और इसलिए आने वाले फोन को Nothing फोन का जुड़वा भाई कहना गलत नहीं होगा. हालांकि फोन के असल फीचर कीमत का खुलासा तो ऑफिशियल लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा.
कहां देख पाएंगे लाइव इवेंट
CMF Phone 1 को आज दोपहर2:30 बजे लॉन्च किया जाएगा जिसकी स्ट्रीमिंगकंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी साथ ही कंपनी के Official Youtub Channel पर लाइव इवेंट देख पाएंगे.
संभावित कीमत
लिक रिपोर्ट की माने तो CMF Phone 1 के बेस वेरिएंट 6GB रैम और128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹15999 रुपए होगी जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹17999रुपए हो सकती है