Today Gold Rate: जाने आज का सोने का भाव, 22 और 24 कैरेट सोने का रेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Today Gold Rate: यदि आप सोने का आभूषण खरीदना चाहते हैं या सोना यानी गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो खरीदारी से पहले Today Gold Rate  (सोने का दाम) जरूर जानना चाहेंगे. इस आर्टिकल में हमने देश के प्रमुख शहरों में आज के 24 कैरेट और 22 कैरेट God Price (Today Gold Rate) की जानकारी दी है. आज, 19 अगस्त, 2024 को भारत में 24 कैरेट सोने का भाव ₹73,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 22 कैरेट सोने का रेट ₹64,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जानें आज देश के अलग-अलग शहरों में सोने का भाव क्या है?

अलग अलग शहरों और राज्यों में सोने के भाव (Today Gold Rate) कम या ज़यादा हो सकते है.

ये भी पढ़े  Google Adsense Work From Home

Today Gold Rate ( 24 कैरेट, 22 कैरेट )

 

सोने के दाम लखनऊ  में सोने के दाम दिल्ली में सोने के दाम मुम्बई  में सोने के दाम चेन्नई में सोने के दाम
24 कैरेट ₹73,430 ₹73,820 ₹73,520 ₹73,780
22  कैरेट ₹ 66,840 ₹64,850 ₹64,700 ₹64,850

 

इन ऐप्स से जानें आज के गोल्ड प्राइस

आप ऐप की मदद से भी डेली गोल्ड प्राइस का अपडेट ले सकते हैं. इसके लिए इंडिया डेली गोल्ड सिल्वर प्राइस, Gold Live! Gold Price, Silver, डेली सिल्वर गोल्ड प्राइस इंडिया, इंडिया डेली गोल्ड प्राइस, इंडिया गोल्ड सिल्वर रेट टूडे जैसे ऐप काफी अच्छे मने जाते है.

24 कैरेट और 22 कैरेट कैरेट गोल्ड के बीच अंतर

गोल्ड यानी सोना खरीदते वक्त लोग अक्सर पूछते हैं कि कितने कैरेट का है? आपको कैरेट को लेकर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. साधारण शब्दों में कहें तो ज्यादा कैरेट सोने की शुद्धता को बताता है. यानी की जितना ज्यादा कैरेट उतना शुद्ध सोना और कैरेट जितना कम होगा शुद्धता उतनी कम होगी. आमतौर पर बाजार में 18 और 22 कैरेट का सोना आभूषण के लिए उपयोग होता है जबकि 24 कैरेट सोने का चलन निवेश में ज्यादा है. आइए जानते हैं इनमें क्या अंतर है?

24 कैरेट सोना

  • 24 कैरेट Gold 99.9% शुद्धता को दर्शाता है.
  • खास तरह के पीले रंग वाला 24 कैरेट Gold काफी नरम होता है.
  • इसे आभूषण के रूप में ढालना मुश्किल हो जाता है. इस कारण 24 कैरेट Gold का उपयोग निवेश के लिए किया जाता है.
  • अधिकांश सिक्के और सोने की छड़ें 24 कैरेट सोने के होते हैं.

22 कैरेट सोना

  • 22 कैरेट Gold 91.7 प्रतिशत तक शुद्ध माना जाता है.
  • इसमें तकरीबन 9 प्रतिशत भाग दूसरे धातुओं का होता है. इसमें जिंक, तांबे जैसे अन्य धातु मिलाए जाते हैं.
  • अन्य धातुओं को मिलाने की वजह से यह सोना कठोर हो जाता है.
  • 22 कैरेट Gold 24 कैरेट Gold के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ होता है.
  • आभूषणों के लिए 22 कैरेट Gold को ज्यादा आदर्श विकल्प माना जाता है.

ये भी पढ़े  5 Door Thar Roxx: Mahindra Thar

Today Gold Rate
Today Gold Rate

सोने की शुद्धता की जांच कैसे करें?

गोल्ड में निवेश करने से पहले हॉलमार्किंग का ध्यान जरूर रखें. इसके जरिए असली या नकली Gold की तुरंत पहचान कर सकते हैं. इसके लिए हॉलमार्किंग के बारे में जानना जरूरी हैः

  • अगर Gold 22 कैरेट का है, तो वहां 22K916 लिखा होगा.
  • इसी तरह यदि हॉलमार्क पर 999 लिखा है तो मतलब है कि Gold 99.9% शुद्ध है.
  • 917 का आशय है कि 91.7%, 833 का 83.3%, 750 का 75.0%, 583 का 58.3%, 417 का 41.7% शुद्ध सोना है.
  • अगर सोने का हॉलमार्क 375 है, तो यह 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है.

ये भी पढ़े  Pm Kisan Yojana 18th installment

सरकार ने Gold बेचने वाले दुकानदारों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन के अनुसार, दुकानदार बिना एचयूआईडी (HUID) यानी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर के Gold नहीं बेच सकते. एचयूआईडी छह डिजिट का एक ऐसा नंबर है, जो कि अल्फान्यूमेरिक कोड के रूप में होता है. बता दें कि Gold की ज्वैलरी पर एचयूआईडी टैग भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा दिया जाता है. यह टैग Gold की शुद्धता का भरोसा देता है. हालांकि पहले यह चार संख्याओं का टैग होता था. बाद में 4 और 6 संख्याओं का टैग प्रयोग किया जाने लगा. अब 1 अप्रैल, 2023 से 6 डिजिट का ही एचयूआईडी टैग उपयोग किया जा रहा है.

Types of Gold Investment (सोने में निवेश कैसे करें)

आप Gold में निवेश करना चाहते हैं, तो पांच तरीकों से इसमें निवेश कर सकते हैंः

Physical Gold (दुकान से सोना खरीदना) 

  • आप फिजिकल गोल्ड के जरिए सोने में निवेश कर सकते हैं. इसे किसी भी ज्वैलरी शॉप में जाकर खरीद सकते हैं.
  • सोने की शुद्धता के लिए सरकार ने हॉलमार्किंग के नियमों को तय कर दिया है. देश के ज्यादातर लोग फिजिकल गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं.
  • अगर फिजिकल गोल्ड खरीदते हैं, तो आने वाले वक्त में इसमें बढ़िया रिटर्न की संभावना रहती है. मगर फिजिकल गोल्ड को रखने की भी एक सीमा होती है.

Digital Gold (डिजिटल सोना)

  • आप चाहें, तो फिजिकल गोल्ड की बजाय डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं.
  • भारत में डिजिटल सोना MMTC-PAMP, ऑगमोंट और सेफगोल्ड द्वारा पेश किया जाता है. इसे मोबाइल ई-वॉलेट, ब्रोकिंग फर्म और वित्तीय संस्थानों से भी खरीद सकते हैं.
  • आप चाहें, तो 1 ग्राम मूल्य का डिजिटल सोना खरीद सकते हैं, इसे किसी भी समय बेच भी सकते हैं. यहां तक ​​कि फिजिकल डिलीवरी का विकल्प भी चुन सकते हैं.

Gold ETFs (गोल्ड ईटीएफ)

  • गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड का स्टॉक एक्सचेंज पर शेयरों की तरह ही कारोबार किया जाता है. चूंकि गोल्ड ईटीएफ स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड और कारोबार किए जाते हैं, इसलिए गोल्ड ईटीएफ में निवेश सुरक्षित माने जाते हैं.
  • आप स्टॉक एक्सचेंज पर उसी दिन या किसी अन्य दिन गोल्ड ईटीएफ की यूनिट खरीद और बेच सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए एक डीमैट (डीमटेरियलाइज्ड) अकाउंट जरूरी है.
  • गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते हैं, तो उसे स्टोरेज करने की जरूरत नहीं होती है. फिजिकल गोल्ड की तुलना में भी यह काफी सुरक्षित निवेश की कैटेगरी में आता है.

गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Funds)

  • इन म्यूचुअल फंड को विभिन्न एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) द्वारा मैनेज किया जाता है. गोल्ड म्यूचुअल फंड गोल्ड ईटीएफ द्वारा प्रदान की गई यूनिट्स में निवेश करते हैं.
  • चूंकि इसे फिजिकल सोने के रूप में रखा जाता है, इसलिए इसका मूल्य सीधे सोने की कीमत पर निर्भर करता है. यह किसी भी अन्य म्यूचुअल फंड की तरह ही कार्य करता है.
  • यह सोने में निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है. गोल्ड म्यूचुअल फंड ओपन-एंडेड निवेश प्रोडक्ट है, जो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में निवेश करते हैं और उनका नेट एसेट वैल्यू (NAV) ETFs के प्रदर्शन से जुड़ा होता है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds)

  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड समय-समय पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए जाते हैं. इसे प्रमुख सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से खरीदा जा सकता है.
  • इसका रिटर्न सोने की कीमत से आंका जाता है. इसपर भारत सरकार द्वारा गारंटी दी जाती है. वास्तव में उनके पास अंतर्निहित संपत्ति के रूप में फिजिकल सोना नहीं होता है.
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशकों को मैच्योरिटी के वक्त सोने की उस दिन की कीमत और पीरियोडिक ब्याज मिलता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक्ड होती है और ये एक्सचेंज पर ट्रेडेबल होते हैं.

अलग अलग शहरों और राज्यों में सोने के भाव (Today Gold Rate) कम या ज़यादा हो सकते है. इसमें  निवेश करना जोखिमों के अधीन हो सकता है , इसलए  निवेश करने से पहले अपनी जिमेदारी पर अच्छी तरह से जाँच करलें .

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment