Site icon uphelp24

Today Gold Rate: जाने आज का सोने का भाव, 22 और 24 कैरेट सोने का रेट

Today Gold Rate

Today Gold Rate

Today Gold Rate: यदि आप सोने का आभूषण खरीदना चाहते हैं या सोना यानी गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो खरीदारी से पहले Today Gold Rate  (सोने का दाम) जरूर जानना चाहेंगे. इस आर्टिकल में हमने देश के प्रमुख शहरों में आज के 24 कैरेट और 22 कैरेट God Price (Today Gold Rate) की जानकारी दी है. आज, 19 अगस्त, 2024 को भारत में 24 कैरेट सोने का भाव ₹73,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 22 कैरेट सोने का रेट ₹64,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जानें आज देश के अलग-अलग शहरों में सोने का भाव क्या है?

अलग अलग शहरों और राज्यों में सोने के भाव (Today Gold Rate) कम या ज़यादा हो सकते है.

ये भी पढ़े  Google Adsense Work From Home

Today Gold Rate ( 24 कैरेट, 22 कैरेट )

 

सोने के दाम लखनऊ  में सोने के दाम दिल्ली में सोने के दाम मुम्बई  में सोने के दाम चेन्नई में सोने के दाम
24 कैरेट ₹73,430 ₹73,820 ₹73,520 ₹73,780
22  कैरेट ₹ 66,840 ₹64,850 ₹64,700 ₹64,850

 

इन ऐप्स से जानें आज के गोल्ड प्राइस

आप ऐप की मदद से भी डेली गोल्ड प्राइस का अपडेट ले सकते हैं. इसके लिए इंडिया डेली गोल्ड सिल्वर प्राइस, Gold Live! Gold Price, Silver, डेली सिल्वर गोल्ड प्राइस इंडिया, इंडिया डेली गोल्ड प्राइस, इंडिया गोल्ड सिल्वर रेट टूडे जैसे ऐप काफी अच्छे मने जाते है.

24 कैरेट और 22 कैरेट कैरेट गोल्ड के बीच अंतर

गोल्ड यानी सोना खरीदते वक्त लोग अक्सर पूछते हैं कि कितने कैरेट का है? आपको कैरेट को लेकर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. साधारण शब्दों में कहें तो ज्यादा कैरेट सोने की शुद्धता को बताता है. यानी की जितना ज्यादा कैरेट उतना शुद्ध सोना और कैरेट जितना कम होगा शुद्धता उतनी कम होगी. आमतौर पर बाजार में 18 और 22 कैरेट का सोना आभूषण के लिए उपयोग होता है जबकि 24 कैरेट सोने का चलन निवेश में ज्यादा है. आइए जानते हैं इनमें क्या अंतर है?

24 कैरेट सोना

22 कैरेट सोना

ये भी पढ़े  5 Door Thar Roxx: Mahindra Thar

Today Gold Rate

सोने की शुद्धता की जांच कैसे करें?

गोल्ड में निवेश करने से पहले हॉलमार्किंग का ध्यान जरूर रखें. इसके जरिए असली या नकली Gold की तुरंत पहचान कर सकते हैं. इसके लिए हॉलमार्किंग के बारे में जानना जरूरी हैः

ये भी पढ़े  Pm Kisan Yojana 18th installment

सरकार ने Gold बेचने वाले दुकानदारों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन के अनुसार, दुकानदार बिना एचयूआईडी (HUID) यानी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर के Gold नहीं बेच सकते. एचयूआईडी छह डिजिट का एक ऐसा नंबर है, जो कि अल्फान्यूमेरिक कोड के रूप में होता है. बता दें कि Gold की ज्वैलरी पर एचयूआईडी टैग भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा दिया जाता है. यह टैग Gold की शुद्धता का भरोसा देता है. हालांकि पहले यह चार संख्याओं का टैग होता था. बाद में 4 और 6 संख्याओं का टैग प्रयोग किया जाने लगा. अब 1 अप्रैल, 2023 से 6 डिजिट का ही एचयूआईडी टैग उपयोग किया जा रहा है.

Types of Gold Investment (सोने में निवेश कैसे करें)

आप Gold में निवेश करना चाहते हैं, तो पांच तरीकों से इसमें निवेश कर सकते हैंः

Physical Gold (दुकान से सोना खरीदना) 

Digital Gold (डिजिटल सोना)

Gold ETFs (गोल्ड ईटीएफ)

गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Funds)

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds)

अलग अलग शहरों और राज्यों में सोने के भाव (Today Gold Rate) कम या ज़यादा हो सकते है. इसमें  निवेश करना जोखिमों के अधीन हो सकता है , इसलए  निवेश करने से पहले अपनी जिमेदारी पर अच्छी तरह से जाँच करलें .

Exit mobile version