Ujjwala Yojana eKYC : अगर आप भी उजाला योजना के लाभार्थी है और आपके पास इस योजना का गैस कनेक्शन है तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है . उज्जवला गैस कनेक्शन वालों के लिए अत्यंत आवश्यक कर दिया गया है कि सभी को अपनी अपनी eKYC कंप्लीट करनी होगी . अभी भी लाखों गैस कनेक्शन Ujjwala Yojana eKYC नहीं हुई है.
विभाग ने साफ कर दिया है कि उज्ज्वला योजना वालों को अब कोई भी सरकारी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा जब तक उनकी केवाईसी नहीं होती है . अगर आपको ₹300 सब्सिडी सिलेंडर पर लेना है और सस्ते दामों पर सिलेंडर लेना है तो आपको केवाईसी करवाना आवश्यक है .
Ujjwala Yojana eKYC Update
जिन लोगों के पास भी उजाला योजना के गैस सिलेंडर हैं उन सभी के लिए अल्टीमेट जारी कर दिया गया है और Ujjwala yojana e KYC last date से पहले पहले कंप्लीट कर ले . ऐसा नहीं करने पर आपका कनेक्शन भी रद्द हो सकता है या आपको सब्सिडी के साथ-साथ गैस मिलना भी बंद हो सकता है .
eKYC जरूरी क्यों है ?
eKYC करना इसलिए जरूरी है क्योंकि कई अपात्र लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं जबकि वह इस योजना के पत्र भी नहीं है . ऐसे में उन लोगों को सूची से बाहर करना और उनकी सब्सिडी बंद करने के लिए इस प्रकार का कदम उठाया गया. eKYC करने के बाद पात्र लोगो को इस योजना का लाभ मिलता रहेगा. लेकिन उनको भी eKYC करना जरुरी है.
Ujjwala Yojana eKYC के लिए दस्तावेज
उज्ज्वला योजना की सब्सिडी के लिए eKYC करवाना होगा जिसके लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए .
- गैस कनेक्शन धारक का आधार कार्ड होना चाहिए .
- गैस कनेक्शन की कॉपी होनी चाहिए .
- गैस कनेक्शन का पासबुक .
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर.
Ujjwala Yojana eKYC कैसे होगी?
आप इसकी eKYC ऑनलाइन भी करवा सकते हैं इसके लिए नीचे दी गई जानकारी का उपयोग करें .
- Ujjwala Yojana eKYC करने के लिए आपको अपनी गैस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा .
- वेबसाइट पर Login करना होगा उसके लिए आपकी कॉपी में दिए गए कंजूमर नंबर को दर्ज करना होगा .
- login होने के बाद eKYC का विकल्प मिलेगा इस विकल्प पर क्लिक करें .
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी आएगा .
- उस ओटीपी का सत्यापन करें और आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी .
- उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थी अपने गैस कनेक्शन की eKYC करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें .
या फिर आप अपने गैस की ऑफिस पर भी जा कर eKYC करवा सकते है.
- सरकार दे रही मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पैसा
- Teachers Day: देश के दूसरे राष्ट्रपति ने दिया Ideals & Inspiration का Festival
- सरकार दे रही ₹12,000, Free में बनेगा शौचालय, यहाँ से करे आवेदन
- Ayushman Card Kaise Banaye Details:मोबाइल से free में बनाएं आयुष्मान कार्ड
- ईद-मिलाद-उन-नबी 2024: Eid Milad-Un-Nabi 2024 Big Update