PM Vishwakarma Yojana Apply

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Vishwakarma Yojana Apply : भारत सरकार ने कम करो और कार्यक्रम के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के नाम से जाना जाता है. इस योजना का उद्देश्य के अलग-अलग कारीगरों और हस्तशिल्पियों को आर्थिक मदद देना है ताकि वे अपने काम को और बेहतर बना सके इस योजना की शुरुआत 17 सितंबर 2030 को प्रधानमंत्री ने की थी. इस योजना का मूल मकसदभारत के ग्रामीण क्षेत्र के कुशल कारीगरों को आर्थिक रूप से संपन्न के लिए था.

PM Vishwakarma Yojana Apply

PM Vishwakarma Yojana का मुख्य उद्देश्य भारत के कारीगरों और हस्तशिल्पी को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वह अपने काम के लिए जरूरी टूल किट आदि को खरीद सकें. इस योजना के तहत सरकार कारीगरों को ₹15000 की आर्थिक मदद देती है तथा साथ ही उन्हें ₹3 लाख तक का लोन भी दिया जाता है जिससे वह आसान मासिक की स्थिति में चुका सकते हैं.

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

PM Vishwakarma Yojana Apply का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी. जो इस प्रकार से हैं

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है)
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के लिए पात्रता

PM Vishwakarma Yojana Apply योजना के तहत सरकार ने 18 प्रकार के कार्यक्रम और कारीगरों की ग्रुप निर्धारित की है. जो लोग इन ग्रुप  में आते हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

  • बढ़ई (Carpenter)
  • नाई (Barber)
  • मोची (Cobbler)
  • सुनार (Goldsmith)
  • मछली पकड़ने के जाल बनाने वाले (Fishing Net Maker)
  • कुम्हार (Potter)
  • दर्जी (Tailor)
  • धोबी (Washermen)
  • नाव बनाने वाले (Boat Maker)
  • माला बनाने वाले (Garland Maker)
  • खिलौना बनाने वाले (Doll and Toy Maker)
  • बुनकर (Weaver)
  • लोके बनाने वाले (Locksmith)
  • मूर्तिकार (Sculptor)
  • राजमिस्त्री (Masons)
  • हथौड़ा और टूल किट बनाने वाले (Hammer and Tool Kit Maker)
  • टोकरी बनाने वाले (Basket Maker)
  • लोहार (Blacksmith)

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

PM Vishwakarma Yojana Apply के लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं. या तो आप अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं या फिर साइबर कैसे या सीएससी सेंटर से जाकर भी आप इस योजना के लिएआवेदन करवा सकते हैं.

यदि आप घर बैठे ही PM Vishwakarma Yojana Apply  करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए इन स्टेप्स को आप जरूर फॉलो करें

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
  • वेबसाइट की होम पेज पर दाएं और आपको लोगों का विकल्प मिलेगा. 
  • लोगों पर क्लिक करते हीएप्लीकेंट/बेनेफिशरी विकल्प का चयन करें .
  • एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और Captcha code डालकर लॉगिन करना होगा.
  • आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का वन टाइम पासवर्ड(OTP) भेजा जाएगा. उसको डालकर Continue पर क्लिक करें.
  • आपके सामने फॉर्म का बॉक्स खुलेगा. जिसमें आपको मांगे गए जानकारी के अनुसारअपनी डिटेल को डाल देना है, जानकारी भरने के बादपूरी तरह चेक कर लेऔर फॉर्म को सबमिट कर देंआपका आवेदन पूरा हो जाएगा

Conclusion 

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना भारत के कार्यक्रम औरकामगारों के लिए एक जरूरी पाल है जो उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा. आप भी इस योजना के लिए पत्र है तो जल्दी आवेदन करें और सरकार द्वारा दी जा रही इस आर्थिक सहायता का लाभ जरूर उठाएं. नोट इस आर्टिकल में दी गईजानकारीविभिन्न वेबसाइट के माध्यम से एकत्रित की गई हैफॉर्म भरने से पहले आप अपने आधार परभली भांति जांच करनेकिसी भी प्रकार की हानि यां असुविधा के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी. 

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment