PM Kisan Yojana : 18वी क़िस्त 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan Yojana 18VE kist 2024

PM Kisan Yojana18 kist 2024 : अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधियोजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकिPM Kisan Yojana की  18वीं किस्त को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और बताया जा रहा है कि सितंबर माह में 18वी किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. आपको यह भी बताते हैं कि इस बार कुछ किसान भाइयों के खातों में 2000 की जगह ₹5000 क्रेडिट होंगे होंगे. जिन किसानों के खाते में 5000 जमा होंगे यह ये वो किसान होंगे जिन्होंने पीएम किसान निधि के साथ मंधन योजना के नाम पर भी रजिस्ट्रेशन किया होगा. पता चला है कि इस बार दोनों किसी एक साथ खाते में क्रेडिट की जाएगी.

कैसे मिलेंगे ₹5000

पीएम किसान निधि के तहत पात्र किसानों को ₹2000 प्रति 4 माह में दिए जाते हैं साथ ही मंधन योजना के तहत भी किसानों को प्रतिमा ₹3000 पेंशन पाने का प्रावधान है. हालांकि मंधन योजना के तहत सिर्फ उन्हीं किसानों को ₹3000 की किस्त मिलेगी जो लोग इसमें निवेश करते हैं. इस तरह से दोनों स्कीम के जरिए कुल 42000 का फायदा किसानों को मिलता है . मंधन योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनकी उम्र 60 सालपर हो चुकी है.

एक साथ दोनों हो सकते हैं क्रेडिट

आपको बता दें कि ऐसे किस जिन्हें में मंधन योजना के तहत निवेश किया था साथ ही उनकी उम्र 60 साल हो गई है तो उन किसानों को 18वीं किस्त के साथ-साथ ₹3000 पेंशन भी मिलेगा. इस तरह पत्र किस के खाते में ₹5000 एक साथ क्रेडिट होंगे. हालांकि इन किसानों की संख्या देश में उतनी नहीं है जितनी पीएम सम्मन निधि के तहत पाने वालों की संख्या है.

 

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment