Site icon uphelp24

free LPG customer e KYC rule 2024: LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार ने किया बड़ा ऐलान करोड़ ग्राहकों को मिली राहत

LPG customer e KYC rule

LPG customer e KYC rule

free LPG customer e KYC rule 2024: LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरीसरकार ने किया बड़ा ऐलान करोड़ ग्राहकों को मिली राहत LPG Customer eKYC:-तेल कंपनियों द्वारा चलाई जा रही  eKYC प्रक्रिया से परेशान LPG  ग्राहकों के लिए रात भारी खबर आई है. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री  हरदीप सिंह पुरी के नए निर्णय से लाखों एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं की एक प्रमुख चिंता दूर हो गई. श्री पुरी ने बताया की LPG  उपभोक्ताओं के लिएई  eKYC प्रक्रिया को करने हेतुअभी तक कोई निश्चित अवधि निर्धारित नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं तक गैस सिलेंडर कीआपूर्ति निश्चित करने के लिए यह प्रक्रिया भी  जरूरी है. इसमें कोई परेशान होने वाली बात नहीं है.

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुरी ने यह स्पष्टीकरण क्यों दिया

हरदीप सिंह पुरी ने यह बात ट्विटर हैंडल पर दी  है उन्होंने अपने हैंडल सेविपक्ष के नेता विधि सतीशन के एक पत्र का जवाब दिया है जिसमें सतीशन ने LPG Customer eKYC  कोई जरूरी मानते हुए कहा था कि संबंधित गैस एजेंसी में जाकर ही इस प्रक्रिया को पूरा करने में ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.

ये भी पढ़ें :- Aadhar Card Ka New Niyam

पेट्रोलियम मंत्री के जवाब

तीशन के पत्र का जवाब देते हुए पुरी ने कहा तेल और मार्केटिंग कंपनियां फर्जी  गैस सिलेंडर ग्राहक और फर्जी कनेक्शन को खत्म करने के लिए  eKYC प्रक्रिया चल रही हैं यह प्रयास नकली व्यावसायिक गैस सिलेंडर के आरक्षण को रोकने में भी सहायक सिद्ध होगा. किसी कारण से कंपनियों ने LPG  समूह के लिए eKYC प्रणाली शुरू की है. श्री पुरी ने बताया इस प्रयास का उद्देश्य केवल असली ग्राहक को LPG सेवा मुहैया करानातथा फर्जी कनेक्शनको बंद करना है.

अभी LPG customer e KYC कैसे की जा रही है

 eKYC प्रणाली के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की है. उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी के कर्मचारी स्वयं ग्राहक के Documents  का प्रमाणीकरण करता है. यह प्रक्रिया  सिलेंडर की आपूर्ति के दौरान मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा संपन्न होता है. कर्मचारी ग्राहक के आधार विवरण को उपग्रहित कर ऐप पर अपलोड करता है उसके बाद ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल पर एक OTP  प्राप्त होता है और यह सब फील  करने के बाद  LPG Customer eKYC प्रक्रिया पूर्ण होती है.यदि ग्राहक चाहे तो गैस एजेंसी में जाकर भीइस प्रक्रिया को आसानी से संपन्न करवा सकता है

निष्कर्ष

बढ़ती हुई धांधली को देखते हुएसरकार द्वारा समय-समय पर  eKYC प्रक्रिया कोअंजाम दिया जा रहा है जैसा कि अभी आपने देखा राशन कार्ड की  eKYC हुई, बैंकों में खातों की  eKYC हो रही है. ठीक उसी प्रकार से गैस सिलेंडर को सही उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए  eKYC करना अति आवश्यकहै. इससे गैस की चोर बाजारी मेंअंकुश लगाने में सरकार को काफी हद तक मदद मिलेगी 

 

Exit mobile version