LPG Connection eKYC Last Date: एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट! eKYC कराना हुआ जरूरी, नहीं तो कट जाएगा गैस कनेक्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LPG Connection e KYC: एलपीजी (लिक्वीफाइड पेट्रोलियम गैस) उपभोक्ताओं को भी अब LPG Connection eKYC (इलेक्ट्रानिक नो योर कस्टम) कराना होगा. हालांकि अभी 2019 के पहले जिनका कनेक्शन है, उन्हीं को eKYC करानी है.

ये भी पढ़े 

वहीं एजेंसियों के कर्मचारी घर-घर जाकर चूल्हा व पाइप की भी जांच करेंगे। 31 दिसंबर तक जिनका ई-केवाईसी नहीं हुआ तो उनके गैस कनेक्शन निरस्त किए जाएंगे. घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने वास्तविक उपभोक्ताओं की पहचान शुरू कर दी है.

LPG Connection eKYC

वितरक एजेंसियों को उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर घर-घर जांच का निर्देश दिया गया है. इससे एजेंसियां ग्राहकों को जागरूक कर रहीं. जिले में इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस के लगभग पौने पांच लाख उपभोक्ता हैं.

सरकार देती है सब्सिडी

इस समय घरेलू सिलिंडर का दाम ₹ 873.5 रुपये है, इस पर भारत सरकार की ओर से ₹ 62.38 रुपये और उज्ज्वला के लाभार्थियों को ₹ 362 रुपये सब्सिडी मिल रही है. यानि सामान्य सिलेंडर ₹ 855 और उज्ज्वला सिलेंडर ₹ 550 रुपये में मिल रहा है. लेकिन लंबे समय से उपभोक्ताओं का सर्वे न होने के कारण सब्सिडी में भी समस्या आ रही है.

LPG Connection e-KYC
LPG Connection e-KYC

इन्हीं समस्याओं को लेकर पिछले दिनों सरकार के निर्देश के क्रम में अब पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से अभियान चलाकर ग्राहकों की ई-केवाइसी कराई जा रही है। इसके लिए दिसंबर तक का समय दिया गया है।

उपभोक्ता सिलिंडर व चूल्हे की भी कराएं जांच

घरेलू गैस कनेक्शन धारकों और सिलेंडर की सुरक्षा के मद्देनजर चूल्हा व सिलेंडर जांच कराना अनिवार्य होता है। इसके लिए गैस एजेंसियों की ओर से उपभोक्ताओं के घर कर्मी पहुंचकर जांच करेंगे, जरूरत पड़ने पर पाइप आदि बदला जाएगा। ई-केवाइसी के साथ-साथ यह कार्य किए जा रहे हैं। गैस ऐजेन्सी के प्रोपराइटर ने बताया कि प्रत्येक दिन अधिक से अधिक ग्राहकों को जागरूक भी किया जा रहा है।

ये भी पढ़े 

 

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment