Free LPG cylinders Yojana: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने राज्य के करोड़ों लोगों को दिवाली के पहले बड़ा तोहफा दे दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि दिवाली के पहले पीएम उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को Free LPG cylinders (फ्री रसोई गैस सिलेंडर) दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली जाए और किसी भी हालत में दिवाली के पहले लोगों को फ्री गैस सिलेंडर मिल जाना चाहिए.
इन्हें मिलेगा Free LPG cylinders
अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है. इस संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं. प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए.”
दो करोड़ परिवारों को होगा फायदा
बता दें, सीएम योगी Free LPG cylinders देने के फैसले से प्रदेश के दो करोड़ लोगों को सीधा फायदा होगा. सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला किया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि दीपावली से पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर मिलना चाहिए.
साल में दो बार फ्री सिलेंडर देने का किया था वादा
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने साल में दो त्योहारों पर Free LPG cylinders देने का ऐलान किया था. इसी को लेकर दीपावली से पहले उज्जवला योजना के तहत ये सिलेंडर फ्री में दिए जा रहे हैं. मुफ्त गैस सिलेंडर की शुरुआत नवंबर 2023 से की गई थी. उसी के बाद होली और दीपावली पर यह सिलेंडर मुफ्त दिया जाता है.
आप को बतादें उज्जवला योजना के तहत जिन महिलाओं का गैस कानेक्सन है, उनको Free LPG cylinders के लिए गैस एजेंसी से बुकिंग करनी पड़ती है. लेकिन गैस के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं.
- स्मार्ट मीटर को लेकर नया नोटिस जारी, सरकार ने बताया क्या-क्या मिल रही सुविधाएं
- सरकार दे रही फ्री में CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स करने का मौका
- CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स के फायदे
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देगी दिवाली पर बड़ा गिफ्ट
- सरकार दे रही मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पैसा
- सरकार दे रही ₹12,000, Free में बनेगा शौचालय, यहाँ से करे आवेदन
- Ayushman Card Kaise Banaye Details:मोबाइल से free में बनाएं आयुष्मान कार्ड