YouTube Channel Kaise Banaye: Today Update मोबाइल से YouTube Channel बनाएं, घर बैठे पैसे कमाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Channel Kaise Banaye: नमस्कार दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की YouTube पर लोग अलग अलग प्रकार के वीडियो पोस्ट करते है, और उस वीडियो को देखने के टाइम वीडियो पर प्रचार भी आता है, ऐसे में अगर आप भी अपना वीडियो YouTube पर डालना चाहते है,

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना YouTube Channel बनाना होता है, इसके बाद आप YouTube पर अपने Videos डाल सकते है. डाले गए वीडियो द्वारा अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं. आज के इस ऑर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे की YouTube Par Channel Kaise Banaye?

YouTube Channel Kaise Banaye

YouTube Par Channel बनाने के लिए सबसे पहले आप को एक Gmail id की जरुरत पड़ेगी. Gmail id बनने के बाद आप मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से आप एक बढ़िया सा चैनल बना सकते है.

YouTube Channel तो हर कोई बना लेता है, लेकिन चैनल बनाकर उसे Professional तरीके से Setup करना हर किसी के बस की बात नहीं हैं, इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको YouTube Channel Kaise Banaye के बारे में डिटेल में अच्छे से जानकारी देंगे.

इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे की आप एक YouTube Channel बनाकर किस प्रकार उसे Customize कर सकते हैं, ताकि आपके YouTube Channel का Look भी दुसरे  YouTuber के जैसा देखने में लागे. अगर आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है और उससे पैसा कमाने चाहते है तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े.

YouTube Channel बनाने का तारिका 

सबसे पहले आपको अपने फोन में YouTube App को Open करना है. और उसमे अपने Gmail Account से Login कर लें. App के होम पेज पर नीचे की तरफ दाई ओर आपको आपकी प्रोफाइल का Logo दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. अगर आप लैपटॉप में चैनल बना रहे है तो तरीका यही होगा  बस इसमें लोगो उपर रहेगा.

अब आगे खुलने वाले पेज पर आपको ऊपर की तरफ आपकी YouTube Profile का नाम और Logo दिखाई देगा. उसी के ठीक नीचे “Create a Channel” का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर Click कर लें. Create a Channel पर टाच करते ही आपके सामने एक आया पेज ओपन होगा. इसमें आपको अपने चैनल का नाम, लोगो और चैनल हान्डेल को बना सकते है.

YouTube Channel
YouTube Channel Kaise Banaye

Channel नाम रखते टाइम इन बातों का रखें ध्यान

  • चैनल नाम ऐसा हो जिसे एक बार पढ़कर याद रखने में आसानी हो तो अच्छा रहेगा.
  • Channel का नाम छोटा रखें, ये याद करने और सर्च करने में आसानी होती है.
  • चैनल का नाम रखते समय इसबात का धयान रखे की जिस टोपिक पर वीडियो बनाना है उसी से मिलता जुलता नाम रखें.
  • चैनल नाम कुछ अट्रैक्टिव सा हो तो बेहतर है, आपका चैनल नाम ऐसा हो जो अभी YouTube पर न हो मतलब उस नाम का दूसरा YouTube Channel नही होना चाहिए.
  • आप अपने नाम का YouTube Channel बनाएं तो ये ज्यादा बेहतर है आपके द्वारा चुना गया चैनल नाम Unique और नया होगा तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

यूट्यूब चैनल की बेसिक इनफार्मेशन डालें

जब आप अपना YouTube Channel बनाते हैं तो इसके बाद आपको अपने चैनल में कुछ बेसिक जानकारी दर्ज करनी पड़ती है. इससे आपके यूजर का आपके ऊपर ट्रस्ट बिल्ड होता है. आप अपने चैनल पर बेसिक इनफार्मेशन डालने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो कर सकते है :

  • सबसे पहले YouTube App के Home Page पर नीचे की तरफ दाई ओर अपने अकाउंट के Logo पर क्लिक करें.

अब आगे खुलने वाले पेज पर आपको ऊपर की तरफ जहां आपको अपनी YouTube Profile का नाम और Logo दिखाई दे रहा है उसी के ठीक नीचे पहले जहां “Create a Channel” का ऑप्शन था वहां पर अब आपके YouTube Channel का Handle (जो आपने डाला था वो) और View Channel का ऑप्शन दिखाई देगा। View Channel के ऑप्शन पर Click कर लें

अब आपका YouTube Channel Open हो जाएगा जहां ऊपर की तरफ आपको Manage  Video का ऑप्शन लिखा हुआ दिखाई देगा.  उसके बगल में Statics का Icon होगा और उसके just बगल में एक Edit Button का Icon होगा जो की बिलकुल पेन जैसा Icon दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है.

चैनल आर्ट और लोगो बनाएं

Channel Art आपके चैनल का एक लुक होता है जब कोई User आपके चैनल पर आता है तो सबसे आपका Channel Art ही उसे दिखता है जिससे उसको पता चलता है आप इस चैनल पर किस तरह की जानकारी शेयर करते है.

इसीलिए आपको आपके YouTube Channel पर एक अच्छा सुन्दर Channel Art अपलोड करना चाहिए. इसके साथ आपको अपने Channel Art में ये भी दिखाना होगा आपका चैनल किस टॉपिक पर है अगर आपको ये भी बनाना नही आता है तो आप इसे भी इंटरनेट पर सर्च करके सीख सकते है. या हमारे Channel पर आ सकते है.  आपका चैनल आर्ट 2560X1440px Size का होता है.

YouTube Channel का Intro बनाएं

अपने चैनल को पॉपुलर करने के लिए आपके अपने Channel नाम का ही Channel Intro भी बनाना होगा. हमने अपने YouTube Channel पर इंट्रो बनाने का तरीका बताया है. अब आप सोच रहे होगे Channel Intro क्या है तो आपने देखा होगा YouTube पर कोई Video Play करते है तो सबसे पहले कुछ Intro आता है जो एक छोटा सा Video आता है जिसमें उस चैनल का नाम एक Professional ढंग से दिखाया जाता है. इससे लोगों को आपके चैनल का नाम याद करने में मदद मिलती है वैसा ही Intro आपके अपने चैनल नाम के अनुसार बनाना है.

अब ये मत कहना कि आपको ये भी बनाना नही आता है क्योंकी अगर आप छोटा सा Intro Video नही बना सकते है तो आप अपने Youtube Channel के लिए बहुत सी Video कैसे बनाएंगे खैर अगर आप बिल्कुल नए है और सीख रहे है तो ये भी आप इंटरनेट से या हमने अपने YouTube Channel से सीख सकते है.

YouTube की नियम और शर्तें 

YouTube पर चैनल बनाना मतलब YouTube की सर्विस Use करना है. जब आप YouTube की सर्विस Use करते है तो वहां आपको YouTube की कुछ नियम और शर्तो को मानना होता है तभी आप उस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

इसलिए अगर आप YouTube पर चैनल बनाकर अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको YouTube से नियम अच्छे से पढ़ना चाहिए, ताकि भविष्य में इसमें आपको कुछ दिक्कत ना आए. YouTube के गाइड लाइन समय समय पर बदलता रहता है इसलिए आपको इनसे हमेशा अपडेट रहना होगा. 

जो  user YouTube के नियम को नहीं मानता है YouTube उसका Channel डिलीट कर देता है, या फिर उनका Google AdSense बैन हो सकता है या फिर कोई और समस्या भी आपके चैनल में आ सकती है तो आइए कुछ मुख्य नियम जान लेते है.

  • आप अपने YouTube Channel पर दूसरे किसी की  Video Upload न करें, नहीं तो आपको Copyright Strike आ सकती है.
  • आपको अपने चैनल पर ऐसी कोई Video Upload नही करना जो धर्म, जाति को ठेस पहुंचाती हो जो YouTube के नियमो के विरूद्ध है.
  • आप YouTube पर कोई भी गलत Video Upload नही कर सकते है जिसमें हैकिंग, Sex आदि गलत चीजें सिखाई जाती है.
  • आप Video में कोई ऐसे प्रॉडक्ट का प्रचार नही कर सकते हैं जिससे लोगो को किसी प्रकार की समस्या हो जैसे जानलेवा प्रॉडक्ट, नशीले प्रॉडक्ट आदि.
  • इसके अलावा भी कई YouTube के नियम है जो समय समय पर बदलते रहते है जिसकी जानकारी आपको YouTube Guidelines मिल जायेगी जिसे आपको जब भी कुछ YouTube के नए अपडेट आए तब पढ़कर समझ लेना है.

आशा है कि आप इस आर्टिकल को पढ़कर एक अच्छा सा यूट्यूब चैनल बनाएंगे और उसके जरिए कमाई भी करेंगे लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप यूट्यूब पर गाइडलाइन के अनुसार ही वीडियो अपलोड करें और समय-समय पर उसके द्वारा दिए गए अपडेट को पढ़ते रहें. और अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनलपर WEBVIRAL विजिट कर सकते हैं यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं.

ये भी पढ़े

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment