Xiaomi के इस फोन पर गर्म पानी का भी नही होगा असर, 9 दिसंबर को होगा लांच: Redmi Note 14 Series

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi कल यानि 09 दिसंबर 2024 को Redmi Note 14 Series के Redmi Note 14 Pro और Redmi Note Pro Plus दो फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस फोन के लॉन्च होने के पहले कंपनी ने कंफर्म कर दिया है की Redmi Note 14 Pro और Redmi Note Pro Plus फोन ग्लोबल मार्केट में IP69 रेटिंग के साथ पेश करेगी. इस रेटिंग से माना जा सकता है की इस दोनों फोन पर गर्म पानी भी बेअसर होगा. यह फोन पानी में चलने वाला और धुप मिट्टी से भी बचा रहेगा.

क्या है IP69 रेटिंग

Redmi Note 14 Series फोन को IP69 रेटिंग मिली हुई है. यह रेटिंग काफी दमदार रेटिंग मानी जाती है. IP69 रेटिंग इतनी दमदार है की पानी से फोन बचता ही है लेकिन गर्म पानी भी इस फोन पर बेअसर होगा. अगर आप गर्म पानी में फोन को डुबो देते है फिर भी नुकसान नही होगा.

Mi का Super Ai

Xiaomi की तरफ से इस स्मार्ट फोन में Super Ai का ज़बरदस्त फीचर देखने को मिलेगा. जिसे कंपनी SuperNote with AiMi,our very own Al in-house expert  के स्लोगन के साथ प्रस्तुत कर रही है. स्मार्ट फोने लांच होने के बाद ये देखना होगा की कंपनी ने इसको किस लावेल तक डेवलेप किया है.

Redmi Note 14 Series फीचर्स

ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 14 Series फोन 9 दिसंबर के दिन लॉन्च होने वाला है. इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो 6.67 इंच की बड़ी फुल एचडी डिस्प्ले होगी. जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी. इसकी brightness को 3000 निट्स पिक तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरा के मामले में यह फोन काफी तगड़ा साबित होने वाला है. फोन में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा.इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 (Gorilla Glass Victus 2) का प्रोटेक्शन दिया गया है.

Redmi Note 14 Series
Redmi Note 14 Series

गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2

इस स्मार्ट फ़ोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 (Gorilla Glass Victus 2) का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसे कॉर्निंग (Corning) द्वारा विकसित एक प्रीमियम ग्लास प्रोटेक्शन तकनीक मन जाता  है, जो विशेष रूप से स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए डिज़ाइन की गई है.

विशेषताएँ:

  1. बेहतर मजबूती: गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 को गिरने और खरोंचों से बेहतर सुरक्षा देने के लिए डिजाइन किया गया है. यह 1 मीटर तक की ऊंचाई से गिरने पर भी कंक्रीट जैसी कठोर सतहों पर टूटने से बच सकता है.
  2. वजन और पतलापन: यह हल्का और पतला है, जिससे डिवाइस का कुल वजन बढ़ाए बिना मजबूत सुरक्षा मिलती है.
  3. स्क्रैच प्रूफ: यह पुराने वर्ज़न की तुलना में बेहतर खरोंच प्रतिरोध प्रदान करता है, जिससे स्क्रीन लंबे समय तक साफ और चमकदार रहती है
  4. पर्यावरण के अनुकूल: इसे अधिक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है.

Redmi Note 14 Series कीमत

यह फोन दो मोडल के साथ लॉन्च होगे जो Redmi Note 14 Pro और Redmi Note Pro Plus  होने वाले है. इन फोन की शुरूआती कीमत 21,999 रूपये के करीब रहने वाली है. इसमें 128 जीबी से 256 जीबी तक का स्टोरेज होगा. जबकि 8 जीबी से 12 जीबी तक की रैम होने की उम्मीद है. इसका प्रो वर्जन 30,000 से 32,000 के करीब हो सकता है. यह 2024 का पहला ऐसा फोन होगा जो स्ट्रोंग रेटिंग के साथ पेश होगा.

ये भी पढ़े 

 

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment