WhatsApp Update : WhatsApp की ओर से इन-ऐप डॉयलर फीचर लॉन्च किया जा रहा है. यह सुविधा फिलहाल बीटा यूजर के लिए रोलआउट की जा रही है. ऐसे में जल्द ही वॉट्सऐप यूजर के लिए इन-ऐप डायल सुविधा शुरू की जा रही है. इस फीचर की मदद से यूजर सीधे वॉट्सऐप पर नंबर डॉयल कर पाएंगे. ऐसे में आपको मोबाइल नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी.
WhatsApp Update : मिलेगा डायलर पैड
अभी तक वॉट्सऐप पर कॉल करने या फिर मैसेज करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट नंबर सेव करना होता था. हालांकि वॉट्सऐप की तरफ से नए डायलर फीचर को एंड्रॉइड वर्जन 2.24.13.17 में दिया जा रहा है, जहां बीटा यूजर इस नए फीचर की टेस्टिंग करके फीडबैक दे सकते हैं, जिससे ऐप में जरूरी बदलाव किया जा सके. यह फीचर उन यूजर्स को फायदा पहुंचाएगा, जो कस्टमर सर्विस का नंबर सेव नहीं करना चाहते हैं.
WhatsApp Update कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल
- सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा. वही अगर ऐप अपडेट नहीं है, तो उसे ओपन करने से पहले अपडेट करना होगा.
- वॉट्सऐप ओपन करने के बाद कॉल डॉयल सेक्शन में जाना होगा, जहां टॉप राइट कॉर्नर में + आइकन नजर आएगा.
- आइकन पर टैप करने के बाद कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे. इसमें से आपको Call a Number ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद डॉयल पैड ओपन हो जाएगा, जहां कॉल करके सीधे नंबर डायल कर पाएंगे.
- नया डिजिटल राशन कार्ड बनाये जल्द
- राशन कार्ड में नाम एड करवाने का का हुआ आसान
- UIDAI ने बदल दिया नियम, Aadhaar Card में अब ऐसे सुधरेगा गलत नाम
- यूपी के इस ताल में हैं 1000 Crocodiles
- 1 फरवरी से नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट?
- प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना सभी को मिलेगा फ्री आवास जल्दी करें आवेदन
- Phone Pe Personal Loan 2025