Site icon uphelp24

WhatsApp Update ला रहा नया डॉयल पैड, सीधे लगा पाएंगे Call, नंबर सेव करने की जरूरत नहीं

WhatsApp Update

WhatsApp Update

WhatsApp Update : WhatsApp की ओर से इन-ऐप डॉयलर फीचर लॉन्च किया जा रहा है. यह सुविधा फिलहाल बीटा यूजर के लिए रोलआउट की जा रही है. ऐसे में जल्द ही वॉट्सऐप यूजर के लिए इन-ऐप डायल सुविधा शुरू की जा रही है. इस फीचर की मदद से यूजर सीधे वॉट्सऐप पर नंबर डॉयल कर पाएंगे. ऐसे में आपको मोबाइल नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी.इस नए फीचर को iOS यूजर के लिए रोलआउट किय जा रहा है।WhatsApp की ओर से इन-ऐप डॉयलर फीचर लॉन्च किया जा रहा है. यह सुविधा फिलहाल बीटा यूजर के लिए रोलआउट की जा रही है. ऐसे में जल्द ही वॉट्सऐप यूजर के लिए इन-ऐप डायल सुविधा शुरू की जा रही है. इस फीचर की मदद से यूजर सीधे वॉट्सऐप पर नंबर डॉयल कर पाएंगे. ऐसे में आपको मोबाइल नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी. इस नए फीचर को iOS यूजर के लिए रोलआउट किय जा रहा है.

WhatsApp Update :  मिलेगा डायलर पैड

अभी तक वॉट्सऐप पर कॉल करने या फिर मैसेज करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट नंबर सेव करना होता था. हालांकि वॉट्सऐप की तरफ से नए डायलर फीचर को एंड्रॉइड वर्जन 2.24.13.17 में दिया जा रहा है, जहां बीटा यूजर इस नए फीचर की टेस्टिंग करके फीडबैक दे सकते हैं, जिससे ऐप में जरूरी बदलाव किया जा सके. यह फीचर उन यूजर्स को फायदा पहुंचाएगा, जो कस्टमर सर्विस का नंबर सेव नहीं करना चाहते हैं.

WhatsApp Update कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल

WhatsApp की ओर से इन-ऐप डायल पैड के साथ नया मोबाइल नंबर सेव करने का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही New Call link ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके वीडियो मीटिंग के इनवाइट किया जा सकता है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इन ऐप डायलर पैड की सुविधा आईओएस के बाद एंड्रॉइड यूजर के लिए रोलआउट किया जा सकता है.

ये भी पढ़े 

Exit mobile version