WhatsApp Latest Features: दोस्तों लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के लिए भारत सबसे बड़ा यूजरबेस है, और WhatsApp इसमें लगातार नए फीचर्स लाते रहता हैं. हम आपको कुछ ऐसे नए फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. इनके साथ आपका चैटिंग से लेकर कॉलिंग तक का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा और फालतू के कॉल्स आपको परेशान नहीं करेंगे. इनमें से कुछ फीचर्स हाल ही में ऐप का हिस्सा बने हैं और कुछ पहले से मिल रहे थे.
WhatsApp Latest Features
दोस्तों WhatsApp अपने लोकप्रियता को बनाये रखने के लिए WhatsApp में समय समय पर अपडेट लाता रहता है आज हम आपको 5 एसे अपडेट के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ जिसे देखग कर आप झूम उठेंगे.
मेटा AI चैटबॉट
आज के समय में AI काफी परचलित हुआ है और इसी को देखते हुए WhatsApp यूजर्स को Meta AI टूल का ऐक्सेस चैटबॉट के जरिए मिल रहा है और आप इसके जरिए तरह-तरह के काम कर सकते हैं. आप इस चैटबॉट से कोई ईमेल लिखने को कह सकते हैं या फिर आइडिया मांग सकते हैं. इसके अलावा किसी मेसेज का रिप्लाई क्या किया जा सकता है, वह भी Meta AI से पूछा जा सकता है. इसे ब्लू रिंग पर टैप करने के बाद ऐक्सेस करने का विकल्प मिलता है.
वीडियो कॉल बैकग्राउंड्स
हाल ही में WhatsApp यूजर्स को वीडियो कॉल से जुड़ा दमदार फीचर दिया गया है और इस फीचर के साथ यूजर्स कॉलिंग के दौरान अपना बैकग्राउंड बदल सकते हैं. वीडियो कॉलिंग के दौरान जादू की छड़ी जैसा आइकन दिखाई देता है और इसपर टैप करने के बाद बैकग्राउंड्स बदलने और फिल्टर अप्लाई करने का विकल्प मिल जाता है.
साइलेंस अननोन कॉलर्स
अगर आप चाहते हैं कि आपको ढेर सारे WhatsApp कॉल्स परेशान ना करें तो इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं. इस फीचर को ऑन करने के बाद आपको केवल वही लोग कॉल कर सकेंगे, जिनका नंबर आपके फोन में सेव है. अनजान लोग आपको सीधे वॉट्सऐप कॉल नहीं कर पाएंगे.
चैट्स लॉक
अगर आपके WhatsApp में कुछ ऐसे चैट्स हैं, जो पर्सनल हैं तो उन्हें लॉक किया जा सकता है. इन लॉक किए गए चैट्स को तब भी नहीं पढ़ा जा सकता, अगर किसी को आपके ऐप का ऐक्सेस मिल जाता है. किसी भी चैट पर लॉन्ग टैप करने के बाद उसे लॉक किया जा सकता है और बाद में ये चैट्स लॉक्ड सेक्शंस में जाने पर मिलते हैं.
स्क्रीन शेयरिंग
वीडियो कॉलिंग के दौरान ग्राहकों को एक नया विकल्प स्क्रीन शेयरिंग का दिया गया है और इसके जरिए आप अपने फोन स्क्रीन पर दिख रहा कंटेंट सामने वाले के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन पर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा और फिर Share Screen विकल्प चुनना होगा.
दोस्तों ये कुछ जरुरी अपडेट्स WhatsApp की तरफ से देये गए थे जिसको हमें आपतक पहुँचाया. इसी तरह से और भी जानकारी लेने के लिए आप इस वेबसाइट पर आ सकते है और इसे के साथ साथ हमरे WhatsApp और Telegram Chennel को Follow कर सकते है.
- पीएम किसान योजना की 18वीं क़िस्त जारी, लिस्ट में नाम चेक करें
- सरकार दे रही फ्री में CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स करने का मौका
- आभा हेल्थ कार्ड के फायदे सुनके दांग रह जायेंगे, 14 अंकों का यूनिक नंबर कैसे करेगा काम?
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देगी दिवाली पर बड़ा गिफ्ट
- सरकार दे रही मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पैसा
- सरकार दे रही ₹12,000, Free में बनेगा शौचालय, यहाँ से करे आवेदन
- Ayushman Card Kaise Banaye Details:मोबाइल से free में बनाएं आयुष्मान कार्ड