Site icon uphelp24

Redmi Pad SE 4G: 29 जुलाई को लाँच हो रहा है दमदार बैटरी के साथ Redmi Pad SE 4G और Dolby Atmos Sound के साथ

redmi pad se 4g

redmi pad se 4g uphelp24

Redmi Pad SE 4G: दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Redm एक जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. जो Indian Market में एक Tab  लॉन्च करने वाली है. यह टैबलेट 4G कनेक्टिविटी के साथ लांच किया जाने वाला है और उसकी कीमत काफी ज्यादा काम रखी गई है. यदि आप एक वर्किंग प्रोफेशनल है या स्टूडेंट है तो यह टैबलेट आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है. 

Redmi Pad SE 4G

Redmi Pad SE 4G: Oneplus समर लॉन्च इवेंट मेंवनप्लस नॉर्ड 4 और वनप्लस पार्ट 2 के लॉन्च लॉन्च के बाद अब श्यओमी भी अपनी तैयारी कर चुकी है. 29 जुलाई को नया रेडमी 4G भारत में लॉन्च करेगी. तो इस आर्टिकल में हम आपकोइसके अपकमिंग रेडमी टैबलेट की लॉन्च डिटेल और अन्य की टेबलेट संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.तो आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें.

अभी खरीदें 

Redmi Pad SE 4G Launching Date 

redmi ad 4g

अगर बात करें लांचिंग की तो Xiomi का Redmi Pad SE 4G 29 जुलाई को इंडिया में लांच होने को तैयार है. यह टैबलेट Cellular Connectivity के साथ आएगी जिसमें मोबाइल सिम कार्ड को लगाया जा सकेगा. कंपनी के  official website पर Redmi Pad SE 4G का पेज लाइव हो गया है जहां टैबलेट की फोटो और फीचर्स सार्वजनिक किए गए हैं. टैबलेट संबंधितफुल Specificationऔर  Price की जानकारी की के लिए अभी 29 जुलाई तक का इंतजार करना होगा.

Redmi Pad SE 4G Price 

अगर बात करें Price की तो  4GB  Ram  model की कीमत 12999 होगी. वहीं 6GB रैम का Model कीमत 13999और 8GB की कीमत 14999 रुपए में मिलेंगे. तीनों  Variant में 128GB की  Storage गई है. अगर बात  Display की की जाए तो Redmi Pad SE 4G 11 इंच FHD+ Display होगी जिसमें 1920*1200  pixel Regulation,400  Nits brightness 180Hz  Touch Samplingऔर 90Hz  Refresh Rate होगा.

ये भी पढ़े: PMEGP Loan Yojana

Processor and Battery

 Tablet में  Qualcom Snapdragon 680  Processor और  Graphics  के लिए  Idrun 610 GPU होगा. Tablet में 8000mAH की बड़ी बैटरी होगी तथा 10वाट  का  Charging Support मिलेगा.

Connectivity and Features

Tablet में  Wi-Fi 802.11  AC,  Bluetooth version 5 or Charging के लिए  USB type C Port दिया है. Dolby Atmos का Sound जैसे कई कनेक्टिंग ऑप्शंस होंगे . टैबलेट Andriod  13 आधारित MIUI 14 पर चलेगा.

Conclusion 

रेड्मी Pad SE 4G एक प्रीमियम मिड रेंज टैबलेट है जिसमें बेहतरीन Feature &  specification शामिल किया गया है. इसके  cellular  connectivity और बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले से इसका आकर्षण बना रहेगा. 29 जुलाई को इसके लॉन्च के बाद या देखना दिलचस्प होगा कि यह भारतीय बाजार में किस प्रकार की प्रक्रिया देखने को मिलती है. 

ये भी पढ़े:

Exit mobile version