PVC Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है. आधार कार्ड का इस्तेमाल छोटे से बड़े हर काम में किया जाता है. आमतौर पर ज्यादातर लोग अपने पास मोटे कागज पर प्रिंट हुआ आधार कार्ड रखते हैं, जिस पर लेमिनेशन हुई होती है. लेकिन इस तरह के आधार कार्ड बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं. साथ में गीला या वॉलेट में रखने से भी ये आधार कार्ड खराब हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप हाईटेक आधार कार्ड पाना चाहते हैं, तो आप UIDAI वेबसाइट से PVC आधार Card मंगवा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी प्रोसेस के बारे में.
PVC Aadhaar Card क्या है
एक प्लास्टिक कार्ड है जो आपके Aadhaar कार्ड की डिजिटल जानकारी को भौतिक रूप में रखता है. यह एक सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प है जो आपके मूल Aadhaar कार्ड की डिजिटल प्रति के रूप में कार्य करता है.
₹ 50 में मिलेगा PVC Aadhaar Card
UIDAI लोगों को मात्र 50 रुपये में PVC Aadhaar Card दे रहा है. इसके लिए आप अपने फोन या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना PVC Aadhaar Card ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको मात्र 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस 50 रुपये में स्पीड पोस्ट का चार्ज भी शामिल है. PVC Aadhaar Card को इस्तेमाल करने की सलाह खुद UIDAI लोगों को दे रहा है. UIDAI ने अपने एक्स पोस्ट में लोगों को PVC Aadhaar Card इस्तेमाल करने की सलाह दी.
#AadhaarInYourWallet
Aadhaar PVC card is completely weather-proof. With good quality printing and lamination, you can now bring it everywhere without having to worry about it being damaged, even by the rain. Order your Aadhaar PVC online now https://t.co/TVsl6Xh1cX pic.twitter.com/8GTL9fXyYI— Aadhaar (@UIDAI) October 11, 2020
PVC Aadhaar Card के लाभ
- पोर्टेबिलिटी: इसे आसानी से ले जाया जा सकता है, जिससे यह आपके दैनिक जीवन में उपयोग करने के लिए सुविधाजनक होता है.
- सुरक्षा: यह आपके मूल Aadhaar कार्ड की डिजिटल प्रति को सुरक्षित रखता है, इसे नुकसान या क्षति से बचाता है.
- अधिकृत: यह भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है और यह आपके मूल Aadhaar कार्ड के समान वैधता रखता है.
कैसे मंगवाए PVC Aadhaar Card
- PVC Aadhaar Card ऑर्डर करने के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं.
- My Aadhaar Section में जाएं और Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें.
- अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद ओटीपी दर्ज करें.
- अब आपके सामने आपके PVC Aadhaar Card की कॉपी दिखाई देगी.
- अपनी सारी जानकारी को वेरीफाई करें और अपने ऑर्डर को प्लेस करें.
- इसके बाद आपको 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी, जिसके बाद आपकी रिक्वेस्ट को आगे प्रोसेस किया जाएगा.
ऑर्डर प्लेस करने के बाद आपका PVC Aadhaar Card आपके घर पर 15 दिन के अंदर या 15 दिन के बाद आ जाएगा. आपको बता दें कि PVC Aadhaar Card कई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है.जिसे खुद UIDAI की तरफ से लांच किया गया है.
- पीएम किसान योजना की 18वीं क़िस्त जारी, लिस्ट में नाम चेक करें
- सरकार दे रही फ्री में CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स करने का मौका
- आभा हेल्थ कार्ड के फायदे सुनके दांग रह जायेंगे, 14 अंकों का यूनिक नंबर कैसे करेगा काम?
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देगी दिवाली पर बड़ा गिफ्ट
- सरकार दे रही मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पैसा
- सरकार दे रही ₹12,000, Free में बनेगा शौचालय, यहाँ से करे आवेदन
- Ayushman Card Kaise Banaye Details:मोबाइल से free में बनाएं आयुष्मान कार्ड