Site icon uphelp24

Paytm Launch First NFC Supported-Sound Box: भारत का पहला NFC साउंड बॉक्स जाने पुरी डिटेल

Paytm ने लांच किया भारत का पहला NFC साउंड बॉक्स जाने पुरी डिटेल

Paytm Launch First NFC Supported-Sound Box: Paytm की तरफ से भारत का पहला NFC Supported sound box लॉन्च किया गया है. दरअसल अभी तक पेमेंट करने के लिए कर कोड को स्कैन कर पेमेंट किया जाता था. लेकिन अब यूजर Debit card और  credit card की मदद से  online payment कर पाएंगे इसके लिए आपको साउंड बॉक्स पर कार्ड को टाइप करना होगा इसके बाद आप  Debit card और  credit card से पेमेंट कर पाएंगे. यूजर्स इसमें Rupaye card,  Master Card,  Visa Card से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे.

ये भी पढ़े:

क्यों खास है नया Paytm sound box

Paytm ने लांच किया भारत का पहला NFC

Paytm साउंड बॉक्स को छोटे-बड़े सभी तरह के दुकान पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एक किफायती पेमेंट मशीन है जिसे Debit card, Credit cardऔर NFC supported mobile को एक्सेप्ट किया जा सकता है. इसकी मदद से ग्राहक Debit card, Credit cardऔर NFC supported mobile को टाइप करके या कर कोड स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे. खास बात यह है कि पेटीएम के नए साउंड बॉक्स में लेटेस्ट जेनरेशन पेमेंट ऑप्शन जैसे  NFC और मोबाइल की सुविधा भी दी गई है. इस साउंड बॉक्स में 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट है.यानी पेमेंट करने में कोई लेट नहीं होगा.

 

साउंड बॉक्स की बैटरी लाइफ

Paytm Launch First NFC Supported-Sound Box: इस साउंड बॉक्स में 10 दिन की बैटरी लाइफ को क्लेम किया गया है. ऐसे में Paytm NFC sound box को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी. साउंड बॉक्स के कर कोड और NFC से कितना पेमेंट किया गया है इन सभी की जानकारी के लिए भी आवाज़  की सुविधा दी गई है तथा साउंड बॉक्स में डिस्प्ले भी दी गई है यह उन यूजर्स के लिए भी सुविधाजनक है जो देखने या सुनने में असमर्थ है.

Exit mobile version