Jio New Recharge Offer: 3 जुलाई के बाद जिओ कंपनी के द्वाराअपने सभी रिचार्ज प्लान की कीमतों में 25 % तक की बढ़ोतरी किए जाने के बाद कई सारे यूजर दूसरे टेलीकॉम कंपनियां खास कर BSNL में अपने नंबर को पोर्ट करवा रहे हैं. इसी को देखते हुए जिओ कंपनी की ओर सेअपना नया रिचार्ज प्लान पेश किया गया है. इस रिपोर्ट में हम नए रिचार्ज प्लान की सभी जानकारी आप तक पहुंचा रहे हैं अंत तक बन रहे.
Jio New Recharge Offer
हाल ही में जिओ की ओर से एक नया प्लान पेश किया गया है जिसके अंतर्गत आप सभी को बहुत ही कम कीमत में 56 दिनों की वैलिडिटी देखने को मिलेगी. इस रिचार्ज में 2GB प्रतिदिन के साथ100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का सपोर्ट मिलने वाला है.
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पता चला है किऐसे ग्राहक जो Jio के रिचार्ज प्लान की वृद्धि होने के पश्चात अपने सिम को दूसरे कंपनियां खास कर BSNL में पोर्ट करवा रहे हैं इसी को देखते हुए जिओ कंपनी की ओर सेअपने ग्राहक को वापस बनाए रखने के लिए 56 दिनों की वैलिडिटी वाला नया रिचार्ज प्लान पेश किया है.
ये भी पढ़े: WhatsApp ने यूजर के लिए एक नया feature जारी किया
Jio New Recharge Plan Update
इन दिनों जियो अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर पेश कर रही है. जहां पर 3 जुलाई के बाद से 25% तक की कंपनी की ओर से बढ़ोतरी देखने को मिली है तभी से कंपनी को काफी सारा नुकसान हुआ है और लाखों ग्राहक अपने सिम को सरकारी कंपनी BSNL में पोर्ट करवा रहे हैं इसी को देखते हुए कंपनी की ओर से कुछ बड़ा फैसला लिया गया है.
Jio 56 Days Recharge Plan
यदि आप अभी जिओ के ग्राहक है और अपने लिए किसी शानदार रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आप जियो कंपनी की ओर आने वाले 629 रुपएवाला रिचार्जकरवा सकते हैं इस रिचार्ज में आपको 2GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा की सुविधा मिलने वाली है. इस पैक के साथ आपको टोटल 112 GB 4G Data तथा अनलिमिटेड कॉलिंगऔर 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे. इस रिचार्ज में आपको अनलिमिटेड 5G Data भी मिलेगा. इसके पैक के साथ आपको Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का Subscription भी मिलने वाला है
क्या आप भी चाहते हैं कि इन प्राइवेट कंपनियों का मनमानी करना बंद हो तोआप इस पोस्ट को जरूर शेयर करें. और हो सके तो आप भी पोर्ट आउट का मैसेज जरूर डालें ताकि इन कंपनियों को मनमानी करने पर लगाम लगाया जा सके. अगर आपने अभी आवाज नहीं उठाया तो आने वाले कुछ ही दिनों में फिर दोबारा 25% की बजाय इस बार 50% की बढ़ोतरी इन कंपनियों द्वारा कर दी जाएगी. अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं. धन्यवाद!