दिवाली से पहले Jio का Big Gift, लाया नए 4G फीचर फोन, शुरुआती कीमत मात्र ₹1099: Jio Bharat V3 and V4

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio Bharat V3 and V4: Jio Bharat फीचर फोन की एंट्री हो गई है. इन फोन की शुरुआती कीमत केवल 1099 रुपये है. फोन्स की सेल जल्द शुरू होगी. इन फोन को मात्र 123 रुपये के प्लान से रिचार्ज किया जा सकता है. प्लान में आपको 14जीबी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.

Jio Bharat V3 and V4

रिलायंस जियो ने फीचर्स फोन के सेगमेंट में बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने आज से शुरू हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 इवेंट में अपने दो नए 4G फीचर फोन को लॉन्च किया है. कंपनी के इन नए डिवाइसेज का नाम Jio Bharat V3 और Jio Bharat V4 है. कंपनी के इन नए फीचर फोन्स की शुरुआती कीमत केवल 1099 रुपये है. जियो भारत V3 और V4 सेल के लिए जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ JioMart और Amazon पर भी उपलब्ध होंगे. खास बात है कि कंपनी के नए फोन को आप केवल 123 रुपये के प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं. इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 14जीबी डेटा मिलेगा. प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी ऑफर कर रही है.

Jio Bharat V3 and V4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इन 4G फीचर फोन में लेटेस्ट डिजाइन ऑफर कर रही है. फोन्स में दी गई बैटरी 1000 mAh की है. इन फोन में आपको 128 GB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगा. फोन्स की खास बात है कि ये 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं. नए जियो भारत फोन जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्स से लैस हैं.

Jio Bharat V3 and V4
Jio Bharat V3 and V4



फोन में आपको जियो टीवी का ऐक्सेस मिलेगा. इसमें आप 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल को देख सकेंगे. इसके अलावा कंपनी इस फोन में जियो सिनेमा भी ऑफर कर रही है, ताकि यूजर अपनी पसंदीदा फिल्म को फोन में देख सकें. इन फोन में आपको वीडियो और स्पोर्ट्स कॉन्टेंट भी एक क्लिक पर देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़े 

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment