Jio Bharat V3 and V4: Jio Bharat फीचर फोन की एंट्री हो गई है. इन फोन की शुरुआती कीमत केवल 1099 रुपये है. फोन्स की सेल जल्द शुरू होगी. इन फोन को मात्र 123 रुपये के प्लान से रिचार्ज किया जा सकता है. प्लान में आपको 14जीबी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
Jio Bharat V3 and V4
रिलायंस जियो ने फीचर्स फोन के सेगमेंट में बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने आज से शुरू हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 इवेंट में अपने दो नए 4G फीचर फोन को लॉन्च किया है. कंपनी के इन नए डिवाइसेज का नाम Jio Bharat V3 और Jio Bharat V4 है. कंपनी के इन नए फीचर फोन्स की शुरुआती कीमत केवल 1099 रुपये है. जियो भारत V3 और V4 सेल के लिए जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ JioMart और Amazon पर भी उपलब्ध होंगे. खास बात है कि कंपनी के नए फोन को आप केवल 123 रुपये के प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं. इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 14जीबी डेटा मिलेगा. प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी ऑफर कर रही है.
Jio Bharat V3 and V4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इन 4G फीचर फोन में लेटेस्ट डिजाइन ऑफर कर रही है. फोन्स में दी गई बैटरी 1000 mAh की है. इन फोन में आपको 128 GB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगा. फोन्स की खास बात है कि ये 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं. नए जियो भारत फोन जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्स से लैस हैं.
फोन में आपको जियो टीवी का ऐक्सेस मिलेगा. इसमें आप 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल को देख सकेंगे. इसके अलावा कंपनी इस फोन में जियो सिनेमा भी ऑफर कर रही है, ताकि यूजर अपनी पसंदीदा फिल्म को फोन में देख सकें. इन फोन में आपको वीडियो और स्पोर्ट्स कॉन्टेंट भी एक क्लिक पर देखने को मिलेंगे.
- पीएम किसान योजना की 18वीं क़िस्त जारी, लिस्ट में नाम चेक करें
- सरकार दे रही फ्री में CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स करने का मौका
- आभा हेल्थ कार्ड के फायदे सुनके दांग रह जायेंगे, 14 अंकों का यूनिक नंबर कैसे करेगा काम?
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देगी दिवाली पर बड़ा गिफ्ट
- सरकार दे रही मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पैसा
- सरकार दे रही ₹12,000, Free में बनेगा शौचालय, यहाँ से करे आवेदन
- Ayushman Card Kaise Banaye Details:मोबाइल से free में बनाएं आयुष्मान कार्ड