इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें, जाने पूरा तरीका ? : Instagram video download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instagram video download ? : Instagram वीडियो और फोटो शेयरिंग के लिए बेहद लोकप्रिय प्लेटफार्म है. इस प्लेटफार्म पर हाई रेजोल्यूशन फोटो के साथ आपको अच्छी क्वालिटी की वीडियो भी देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमारे मन को भा जाते हैं और हमें इसे डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ जाती है. इस आर्टिकल में हम आपको Instagram video download करने के लिए एक आसान तरीके को बताएंगे. अगर आप इस तरीके से वीडियो को डाउनलोड करते हैं तो आपको किसी थर्ड पार्टी App की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही कोई Account बनाना पड़ेगा. और वीडियो Download करते समय आपको किसी भी प्रकार का कोई water mark भी नहीं देखने को मिलेगा. अगर आप भी Instagram video download करना चाहते हैं तो आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें.

Instagram video download कैसे करें

Instagram video को download  करने के लिए बहुत से थर्ड पार्टी एप्स और डाउनलोडर मौजूद है. लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको कोई थर्ड पार्टी अप के बारे में अभी नहीं बता रहे हैं. अगर आप HD क्वालिटी का वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो FastDl और igram  जैसे डाउनलोडर की मदद ले सकते हैं. Instagram video download करने के लिए FastDl एक अच्छा वेबसाइट है. इसकी मदद से लंबी वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे. इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा.

Instagram video download
Instagram video download

ये भी पढ़े:

Step 1 : सबसे पहले इंस्टाग्राम पर उसे वीडियो पर जाएं जिनको आपको डाउनलोड करना है.

Step 2 : उसे वीडियो को ओपन करें औरऊपर तीन दांत वाले ऑप्शन पर क्लिक करें यहां आपको काफी लिंक का ऑप्शन मिलेगा वहां से लिंक को कॉपी कर ले.

Step 3 : लिंक को कॉपी करने के बाद आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर FastDl साइट को ओपन करें. साइट ओपन होने के बाद वीडियो फोटो रेस्ट स्टोरेज का ऑप्शन होम पेज पर दिखाई देने लगेगा.

Step 4 : आपने जो लिंक कॉपी किया था उसे यहां पर पेस्ट करने के बाद डाउनलोड बटन पर टच या क्लिक करें.

Step 5 : ऐसा करते ही वीडियो आपके मोबाइल या लैपटॉप  में आसानी से डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

मोबाइल ऐप के माध्यम से वीडियो डाउनलोडिंग

इंस्टाग्राम वीडियो या दिल को थर्ड पार्टी अप की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल उसे करते हैं तो Video downloader for Instagram एक अच्छा ऑप्शन है. वहीं अगर आप आईओएस यूजर है तो आपके लिए Blaze Browser & file manager एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Instagram video download karna gairkanooni hai 

बिना अनुवाद के वीडियो डाउनलोड करना इंस्टाग्राम के नीतियों के खिलाफ हो सकता है. हालांकि वीडियो यदि आप डाउनलोड कर प्राइवेट रखते हैं तो ठीक है. यदि आप इंस्टाग्राम की वीडियो डाउनलोड कर किसी को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड अपलोड करते हैं  तो वह गैर कानूनी है. इससे वीडियो का ओनर आपको कॉपीराइट स्ट्राइक या लीगल नोटिसजारी कर या करवा सकता है. यह सारी चीज कॉपीराइट एक्ट केअंदर आती है.

कंक्लुजन

इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम से अच्छी क्वालिटी का वीडियो डाउनलोड करने का आसान सा तरीका बताया है. फिर भी ध्यान रहे कि ऐसा करना सही नहीं है. अगर आप वीडियो डाउनलोड करना चाह रहे हैं तो बताए गए वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.  इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी का लेखक सपोर्ट नहीं करता है.

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

1 thought on “इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें, जाने पूरा तरीका ? : Instagram video download”

Leave a Comment