E-pan Card Correction Process Online: दोस्तों आपको बता दें कि अब पैन कार्ड में संशोधन होना प्रारंभ हो गया है इसके लिए आपको आयकर ऑफिस या CSC सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है. वर्तमान समय में ई-पन कार्ड में नाम व पता घर बैठे संशोधन कर सकते हैं औरअपने पसंद के फोटो व सिग्नेचर को भी अपडेट कर सकते हैं.
PAN कार्ड क्या है?
PAN (Permanent Account Number) कार्ड एक विशिष्ट पहचान संख्या है जो भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी की जाती है. इसका उपयोग बैंक में खाता खुलवाने या कोई वित्तीय लेनदेन हो उसके लिए पैन कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद बनने में लगभग 10 से 15 दिन का समय लग जाता है. यदि कोई आवश्यक कार्य पड़ जाता है उसे स्थिति में आप E-pan card का इस्तेमाल कर अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं. E-pan card फिजिकल पैन का ही ऑनलाइन कॉपी होता है जो फिजिकल पैन कार्ड की तरह मान्य है. इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पैन कार्ड मेंघर बैठे कलेक्शन करने का पूरा फुल प्रोसेस बताने वाले हैं. तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.
ये भी पढ़े:
E-pan Card Correction Process Online
दोस्तों ई-पन कार्ड में हम घर बैठे करेक्शन(E-pan Card Correction Process Online) कर सकते हैं. इसके लिए हमें किसी सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे यदि आप भी अपने पैन कार्ड में संशोधन करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई इस स्टेप को फॉलो कर अपने पैन कार्ड में संशोधन कर सकते है.
- दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
- अब अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Application Type वाले option में तीसरे नंबर वाले option Change our correction in exciting Pan date reprint of PAN card (no change in exiting Pan data) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- Category वाले आप्शन में individual के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नाम को पूरा दर्ज करें, जन्मतिथि का सही-सही चयन करें, और मांगे गए ऑप्शन में ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को भी दर्ज करें.
- इंडियन सिटीजन के लिए यश वाले ऑप्शन को ठीक करें
- पैन नंबर वाले ऑप्शन में पैन कार्ड का नंबरडालें
- terms and condition वाले टिक मार्क को टिक कर I’m not a robot वाले टिक मार्क को टिक कर सबमिट पर क्लिक करें.
Continue with application
आपके Email पर प्राप्त टोकन नंबर email ID और date of birth को मांगे गए ऑप्शन में भर के submit पर क्लिक करें.
Personal
इस वाले ऑप्शन में यदि आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते हैं तो yes के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बादअपने आधार नंबर के अंतिम 4 को दर्ज करें.
अपना पूरा नाम दर्ज करें जो आपके आधार कार्ड पर है. तथा पूरा नाम दर्ज करें जैसा आप अपने PAN card में चाहते हैं.
उसके बाद date of birth और gender को सेलेक्ट करें. parents वाले ऑप्शन में अपने माता या पिता में से किसी का भी नाम दर्ज कर सकते हैं. अपने माता-पिता में से जिनका नाम अपने PAN card में दर्ज करना चाहते हैं उन्हीं का नाम डालना है.
Contact and other details
इस वाले ऑप्शन में आपको अपने Permanent address को दर्ज करना है. जैसे आप किस जगह रहते हैं आपके गांव का नाम pin code नंबर आदि मांगी गई पूरी जानकारी को सही-सही अपने हिसाब से भर दें.
Documents detail
इस वाले विंडो में आपको अपने documents को अपलोड करना होता है जैसे
Aadhar card, pan card,आदि मांगे गए documents को अपलोड कर सकते हैं.
Declaration इस वाले ऑप्शन के आगे अपना नाम दर्ज करें, उसके बाद आपके द्वारा अपलोड की गई documents की संख्या को डालना होता है. Palace वाले ऑप्शन के सामने अपने शहर का नाम डालना है.
यहां पर आप अपना नया फोटो और Signature को अपलोड कर सकते हैं.पूरे डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने एक पूरा summary page खुलेगा जिसको सही सही पढ़ लें अगर इसमें किसी प्रकार की कोई गलती हो तो उसको दोबारा सही कर सकते हैं.उसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा.
Online Payment
आपकोएक बात बता दें आपका नया पैन कार्ड हो या पुराना संशोधन के लिए दोनों के लिए आपको ₹ 107 की फीस जमा करनी होती है. पेमेंट करने के लिए Online payment thought bill desk पर क्लिक करें. यहां पर आपको debit card, credit card, internet banking, QR code, तथा upi से आप पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट करने के बाद आपको अपने पैन कार्ड पर e-sign करना आवश्यक होता है इसको करने के लिए आपके आधार नंबर वालेलिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसकी माध्यम से आप इसे कर सकते हैं
ये भी पढ़े:
How to download e-PAN card
दोस्तों ई-पन कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस बेहद ही आसान है. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है यदि आप पैन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए आधार नंबर और ओटीपी को डालकर आप अपना e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं