Dor Play : स्ट्रीमबॉक्स मीडिया (Streambox Media) की ओर से जल्द ही एक ऐसा ऐप लॉन्च किया जाने वाला है जिसमें यूजर्स को 20 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा. इसको 6 फरवरी तक लान्च किया जाना है. कंपनी इससे पहले Dor TV OS के साथ Dor टेलीविजन सर्विस को लॉन्च कर चुकी है, जो कि भारत की पहली सब्सक्रिप्शन बेस्ड टेलीविजन सर्विस है. इसमें 24 OTT ऐप्स का का एक्सेस मिलता है. अब कंपनी Dor Play के नाम से अपनी ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट ऐप को लॉन्च करने जा रही है जो कई कंपनियों के कंपिटिशन को बढ़ा देगा.
Dor Play एप के फायदे
Streambox Media का Dor Play ऐप मे यूजर को अलग-अलग OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि एक ही ऐप के सब्सक्रिप्शन में 20 से ज्यादा OTT और 300 से ज्यादा टीवी चैनलों का एक्सेस मिलेगा.
ऐप के माध्यम से यूजर्स को Disney+ Hotstar, Zee5, Sony Liv, Lionsgate Play, Sun Nxt, Aha, Discovery+, Fancode, Shemaroo, ETV Win और कई अन्य ऐप्स का एक्सेस मिल सकेगा. सिम्पल भाषा मे एक ही सब्सक्रिप्शन की कीमत में इतने सारे OTT और TV चैनल का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा.
Dor Play एप के फीचर्स

Dor Play ऐप में कई सारे उपयोगी फीचर्स भी होंगे. इसमें यूनिवर्सल सर्च का विकल्प भी होगा जिससे यूजर एक सिंगल सर्च-बार में ही अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जा रहे कंटेंट को सर्च कर सकेंगे. यानी आपका मनपसंद कंटेंट सिर्फ एक सर्च में ही मिल जाएगा. आपको अलग-अलग ऐप्स में नहीं जाना पड़ेगा.
इसके अलावा ऐप में एक Trending Now का भी बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करके यूजर को सबसे पॉपुलर कंटेंट के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी. इसमें ऐसे फिल्मे, शो और सीरीज की जानकारी एक ही क्लिक में मिल जाएगी जो सबसे ज्यादा देखी जा रही होंगी. यह एप पहले से चल रहे कई OTT एग्रीगेटर ऐप्स को टक्कर देगा.
- अपने राशन कार्ड में घर बैठे नाम सुधार, नया नाम जोड़ना, मोबाइल नंबर जोड़ना
- UIDAI ने बदल दिया नियम, Aadhaar Card में अब ऐसे सुधरेगा गलत नाम
- अक्षरा ने खेला मरद वाला खेल, पलंगतोड़ रोमांस ने सर्दी में छुड़ाया पसीना
- सरकार दे रही फ्री में CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स करने का मौका
- प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना सभी को मिलेगा फ्री आवास जल्दी करें आवेदन