BSNL Big Update: जुलाई माह में एक लाख से अधिक नए ग्राहक BSNL से जुड़े हैं. ये बातें मुख्य महाप्रबंधक महेश चंद सिंह ने शनिवार को मुख्य दूरसंचार कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि BSNL पूरे पूर्वांचल में 1800 टावर लगा चुका है. अक्तूबर तक 3800 टावर और लगाए जाने हैं. इस साल के अंत करीब 4600 टावर लगाने का लक्ष्य है
BSNL 4G सेवा शुरू
BSNL Big Update: पूर्ण स्वदेशी तकनीक से निर्मित 4G मोबाइल सेवा की गोरखपुर में शुरुआत हो चुकी है. BSNL सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से सबसे बेहतर और सस्ती सुविधा प्रदान कर रहा है. यही कारण है कि हाल ही के दिनों0 में पूरे देश में 6.50 लाख उपभोक्ता इससे नए जुड़े हैं. एक लाख से उपर उपभोक्ता दूसरे कंपनियों से अपने नंबर को पोर्ट कराके आए हैं.
पूर्वांचल में BSNL से जुड़े लाखों ग्राहक
जबसे JIO और Airtel ने अपने पालन अपने प्लान बधाई हैंतब से लोगों में एक खास गुस्सा देखने को मिला है ऐसे में देश की सरकारी जानी-मानी कंपनी BSNL को काफी फायदा देखने को मिल रहा है. लोग अपने SIM को दुसरे दूसरे कंपनियों में से BSNL की ओर पोर्ट कर रहे हैं.
BSNL लोकल क्षेत्र में लगा रहा है 4G टावर
BSNL Big Update: BSNL ने जुलाई माह में एक लाख से अधिक नए ग्राहक BSNL से जुड़े हैं.वाही BSNL पूरे पूर्वांचल में 1800 टावर लगा चुका है. अक्तूबर तक 3800 टावर और लगाए जाने हैं. इस साल के अंत करीब 4600 टावर लगाने का लक्ष्य है.
इसके साथ ही बैटरी व पावर प्लांट नए लगाए जा रहे हैं. लैंडलाइन को कॉपर की जगह फाइवर में बदला जा रहा है. इससे सर्विस कभी बाधित नहीं होगी. BSNL का लक्ष्य 18 महीने में 25 प्रतिशत शेयर मार्केट लेकर आना है.
BSNL Big Update
BSNL Big Update: बीएसएन को सबकी फिक्र है, इसके चलते दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे. बल्कि गांव-गांव में बेहतर सुविधा के तहत कनेक्शन बढ़ाए जाएंगे. हर ग्राम पंचायत में पांच जगहों पर कनेक्शन लगाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में 16 हजार ग्राम पंचायतों में फिलहाल कनेक्शन लगाए जाएंगे. इसमें स्कूल, आंगनबाड़ी, हेल्थ सेंटर आदि शामिल हैं.
बेहतर सेवा और नया लक्ष्य BSNL का मूलमंत्र
BSNL Big Update: BSNL बेहतर सेवा नया लक्ष्य के मूल मंत्र के तहत काम कर रहा है. इसके तहत गोरखपुर के साथ महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, बलिया, मऊ, आजमगढ़ आदि जिलों में 4जी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. BSNL सभी कंपनियों को मात दे रहा है. इसके चलते लोग इससे जुड़ रहे हैं.
5जी नाम नहीं, लोगो को स्पीड मिलना चाहिए
5जी की जगह लोगों को अच्छी स्पीड मिलना चाहिए. इंटरनेट चलाते समय बफरिंग नहीं होनी चाहिए. आज मार्किट में ऐसी कंपनियां है जो 5G के दम पर घटिया सर्विस प्रोवाइड कर रही हैं. BSNL का 4जी अच्छी स्पीड कम दामों पर उपलब्ध कर रहा है. जबकि अन्य कंपनियों के दाम काफी अधिक है. इसके चलते लोग BSNL से जुड़ रहे हैं. BSNL लोगों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जुटा है.