Oppo A80 5G : चाइनीज Smartphone कंपनी Oppo ने आपने मिड रेंज सेगमेंट के नए 5G स्मार्टफोन Oppo A80 5G को दमदार specification के साथ यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Oppo का यह 5G स्मार्टफोन Oppo A3 Pro स्मार्टफोन का रिब्रांड स्मार्टफोन है. तो चलिए इस A80 5G Price और साथ ही इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में अच्छे से जानते है.
Oppo A80 5G Price
A80 5G Smartphone Price की बात करें, तो यह स्मार्टफोन यूरोपियन मार्केट(नीदरलैंड) में लॉन्च हुआ है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 299 यूरो है. भारतीय रुपए के अनुसार लगभग ₹22576 के करीब है. यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है. भारत में कब होगा लंच ? इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़े
Oppo A80 5G Specifications
Oppo A80 5G Smartphone पर हमें काफी दमदार Performance देखने को मिल जाता है. यदि Oppo A80 5G Processor की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन पर हमें Mediatek Dimensity 6300 का प्रोसेसर देखने को मिलता है. जो 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है.
OPPO A80 5G Design and colours
इस A80 5G में पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता हैं. स्मार्टफोन में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें सेंसर के ठीक नीचे एक एलईडी रिंग है. ये A80 5G बिल्कुल OPPO A3 Vitality Edition जैसा दिखता है. इसे ब्लैक और पर्पल रंगों में देखा गया है, जो चीन में पहले से ही उपलब्ध हैं. यह एक और ग्रीन रंग में आता है.
ये भी पढ़े
Oppo A80 5G Display
इस A80 5G एक Mid Range Segment का स्मार्टफोन है. Oppo A80 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.67” का बढ़ा सा IPS LCD डिसप्ले देखने को मिलता है. जो की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन. साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
Oppo A80 Camera
अगर बात करें Oppo A80 स्मार्टफोन पर फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. यदि इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 50MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है. वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है.
45W SUPERVOOC Flash Charge
इस स्मार्टफोन में 45 वाट का सुपर वह फास्ट चार्ज दिया गया है. जो पहले 30 मिनट में फोन को 50% तक आसानी से चार्ज कर सकता है.
Oppo A80 5G Battery
इस A80 5G स्मार्टफोन पर हमें 5100mAh का बढ़ा बैटरी देखने को मिल जाता है. जो की 45 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है. अब यदि इस स्मार्टफोन के OS की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन पर हमें एंड्रॉयड 14 पर आधारती ColorOS 14 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. अब यदि इस स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.