Site icon uphelp24

Nepal Plane Crash: नेपाल काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान क्रैश

Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash 2024

 Nepal Plane Crash: नेपाल काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान क्रैश चालक दल के एक सदस्य सहित 18 की मौत हो गयी है एक क्रू मेंबर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, विमान में  कुल 19 लोग सवार थे. इनमे से 17 लोग उसमे के कर्मचारी थे जबकि 2 लोग चालक दल के सदस्य्बताये जा रहे है

Nepal Plane Crash Live

Nepal Plane Crash: सौर्य एयरलाइंस का विमान काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया.विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे पर गड़बड़ी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत होने की खबर है. टेकऑफ़ के समय विमान दाएं तरफ मुड़ गया था जबकि इस बाई और मरना था. यह जानकारी एयरपोर्ट के जगन्नाथ निरौला ने दी है. आगे उन्होंने कहा कि जांच के बाद  ही हादसे का पूरा पता लगाया जा सकेगा. 

ये भी पढ़े   Independence Day 2024

विमान में चालक दल सहित 19 लोग थे सवार

नेपाल काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान क्रैश

Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हुआ है। सौर्य एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरपोर्ट  के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया है कि पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल सहित 19 लोग सवार थे, जो सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये  सभी लोग उसी विभाग के बताये जा रहे है. इनमे से 17 लोग उसमे के कर्मचारी थे जबकि 2 लोग चालक दल के सदस्य्बताये जा रहे है.

ये भी पढ़े   YouTube se Paisa Kaise Kamayen

विमान के टेकऑफ करते समय से हादसा हुआ

Nepal Plane Crash: जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनास्थल से 18 शव बरामद कर लिए गए हैं. प्लेन के चालक दल के एक सदस्य को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटनास्थल पर तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डंबर बीके ने बताया है कि विमान में सवार 17 लोग सौर्य एयरलाइंस के ही कर्मचारी और दो चालक दल के सदस्य थे. हादसे के तुरंत बाद ही राहत और बचाव की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्ककत के बाद 11:40 बजे तक आग पर काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि सौर्य एयरलाइंस के विमान में लगी आग पर काबू के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नेपाल में बीते 10 साल में बड़ा विमान हादसा

अगर बात नेपाल में  विमान हादसे की करे तो बीते 10 साल में बड़ा विमान हादसे हुए है 

  1. जनवरी 2023: एयरलाइंस का अभिमान पोखरा एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त उसे समय विवाद मेंसभी 72 लोग मारे गए.
  2. मई  2022: पोखरा से जोम सोंम हादसे में 22 शिकार.
  3. अप्रैल 2019: एक विवान लकला  एयरपोर्ट के पास दो हेलीकॉप्टर से टकराया उसमें तीनों की मौत हो गई
  4. फरवरी 2019: तापलेजंग के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सात लोगों की मौत.
  5. सितंबर 2018: गोरखा से काठमांडू की ओर जाता  हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ जिसमें 1 जापानी नागरिक सहित 5  लोग हादसे के  शिकार हुए. 
  6. मार्च 2018: बांग्लादेश से नेपाल आता विमान त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें 51 लोगों की मौत हो गई.
  7. फरवरी 2016: पोखरा से जोमसन जाता विमान हादसे का शिकार जिसमें 23 लोग हादसे के शिकार हो गए.
  8. मई 2015: इस समय नेपाल में भयंकर भूकंप आया था इस टाइम अमेरिकी हेलिकॉप्टर चारीकोट के पास हादसे का शिकार हो गया जिसमें 6  अमेरिकी सैनिक को समेत 2  नेपाली अधिकारीऔर 5  नागरिकों की मौत हो गई
Nepal Plane Crash 2024

आसमान में छा गया धुएं का गुबार

स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का भारी गुबार आसमान में छा गया. दुर्घटना के कारण विमान में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की एक टीम तैनात की गई है।.दमकलकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की एक टीम स्थिति पर काबू पाने के लिए काम कर रही है.

Exit mobile version