Crocodiles: यूपी के महराजगंज जिले में कई पर्यटक स्थल मौजूद हैं, जो अपने अलग खासियत के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही एक पर्यटन स्थल महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में है. जिसे दर्जनिया ताल के नाम से जाना जाता है. दर्जनिया ताल एक अनोखा मगरमच्छ संरक्षण केंद्र है. जो जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.बता दें कि महराजगंज का दर्जनिया ताल अपने मगरमच्छों के संरक्षण की वजह से भी एक पर्यटन के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ऐसा माना जाता है कि जिले के इस मगरमच्छ संरक्षण केंद्र में 400 से भी ज्यादा मगरमच्छ रहते हैं. ठंड के मौसम के दर्जनिया ताल की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. क्योंकि ठंड के मौसम में जब धूप होती है, तो यहां मौजूद मगरमच्छ धूप में बाहर निकलते हैं.
Crocodiles देखने दूर–दूर से आते हैं पर्यटक
दर्जनिया ताल के बीच–बीच में कई जगह पर टीले बनाए गए हैं. ठंडी के मौसम में जब धूप होती है तो मगरमच्छ इन टीलों पर आते हैं और अन्य जीवों की तरह ही धूप का आनंद लेते हैं. इसके साथ ही इस मगरमच्छ संरक्षण केंद्र के बीच में एक लकड़ी की संरचना बनी है. जिसपर चढ़कर धूप के समय में बाहर निकले मगरमच्छों को देखा जा सकता है.
इन मगरमच्छों को बाहर निकलने के लिए जो टीले बनाए गए हैं. उन पर बहुत ही आसानी से इन मगरमच्छों को देखा जा सकता है. इन सब के बावजूद भी यहां पर्यटकों को अच्छी संख्या में मगरमच्छ देखने को नहीं मिलते हैं. स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि इस मगरमच्छ संरक्षण केंद्र को उस स्तर से कभी विकसित नहीं किया गया, जितना होना चाहिए.
जानें कैसे पहुंचे दर्जनिया ताल
इस मगरमच्छ संरक्षण केंद्र को पर्यटकों के सुविधा के अनुसार विकसित भी किया गया है. यहां आने वाले पर्यटकों के बैठने के लिए लकड़ियों से बने टेबल और कुर्सी देखने को मिलते हैं. जो पूरी तरह से प्राकृतिक अनुभव देते हैं. इसके साथ ही एक बेंत की लकड़ियों बनी दुकानें भी दिखती हैं, जो काफी दिनों से बंद भी पड़ी हैं.दर्जनिया ताल में मगरमच्छ सरंक्षण केंद्र कोई भी व्यक्ति आसानी से पहुंच सकता है. इस पर्यटन स्थल को देख सकता है. इसके साथ ही यहां के टिकट के कीमतों की बात करें, तो एक व्यक्ति के लिए 50 रुपए का टिकट लेना होता है. वहीं, 4 पहिया वाहन के लिए 200 रुपए, 2 पहिया वाहन के लिए 50 रुपए और साइकिल के लिए 10 रुपए देने होते हैं.
- नया डिजिटल राशन कार्ड बनाये जल्द
- अपने राशन कार्ड में घर बैठे नाम सुधार, नया नाम जोड़ना, मोबाइल नंबर जोड़ना
- UIDAI ने बदल दिया नियम, Aadhaar Card में अब ऐसे सुधरेगा गलत नाम
- अक्षरा ने खेला मरद वाला खेल, पलंगतोड़ रोमांस ने सर्दी में छुड़ाया पसीना
- सरकार दे रही फ्री में CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स करने का मौका
- प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना सभी को मिलेगा फ्री आवास जल्दी करें आवेदन
1 thought on “यूपी के इस ताल में हैं 1000 Crocodiles, धूप होने पर टीलों पर दिखता है अनोखा नजारा, पर्यटकों की लगती है बंपर भीड़”