Site icon uphelp24

Aadhar Card Ka New Niyam: सरकार सुबह-सुबह बदल दिया आधार कार्ड का नियम? जल्दी देखें पूरी खबर

aadhar card new updats

 Aadhar Card Ka New Niyam  सुबह-सुबह बदल दिया आधार कार्ड का नियम? आधार कार्ड को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रहा है. आपको बता दें कि पूरे देश भर में आधार इनरोलमेंट सेंटर पर इस समय लंबे-लंबे लाइन लग रहे हैं. यह लाइन आधार को मुफ्त में अपडेट करने के लिए लग रहा है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि10 साल से पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना आवश्यक है. लंबे लाइन की असुविधा से बचने के लिए आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in से भीआप अपने दस्तावेज को अपलोड करके अपडेट कर सकते हैं.

Aadhar Card Ka New Niyam

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से आधार अपडेट का कार्य देश भर में चल रहा है. और इसी की वजह सेअधिकतर इनरोलमेंट सेंटर परआपको लंबी लाइन देखने को मिलाई होगी यह आधार अपडेट फ्री हो रहा हैइस वजह से यह लंबी लाइन देखने को मिल रही है डेट अवधि पूरी हो जाने पर आपको इसके लिए शुल्क देना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़े : आधार कार्ड  राशन  कार्ड लिंक स्टेटस 

कब तक होगा फ्री में चेंज

Source: UIDAI

जैसा कि आप जानते हैं सरकार की तरफ सेआधार अपडेट की प्रक्रिया फ्री में चालू की गई है और इसको अपडेट करने के लिएएनरोलमेंट सेंटर पर भीड़ भी लग रही है. पहले इसकी अंतिम तिथि जून 2024 थी जिसे अब बढ़कर 14 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है. इसलिए अब आपको आधार अपडेट करने के लिए इतनी लंबी लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है. आपके पास समय भी हो गया है तो आप आसानी से इनरोलमेंट सेंटर जाकर अपडेट करवा सकते हैं याआप घर बैठे अपने आधार को मोबाइल के माध्यम से अपडेट कर पाएंगे.

 

घर बैठे कैसे होगा आधार अपडेट

आपको बता दें आधार को घर बैठे अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपका आधार में मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक है.इसके लिए आपको UIDAI के पोर्टल परजाना पड़ेगा.वहां पर आपको कई प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेंगे. जहां पर आपको Document Updates पर क्लिक करकेअपडेट कर सकते हैंऔर यह सुविधा अभी 14 सितंबर 2024 तकनिशुल्क उपलब्ध रहेगी.

Exit mobile version