UPI Payment Rule: नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से बीते दिनों नियमों में बदलाव किया गया है और साफ किया गया है कि अब UPI ID में कोई स्पेशल कैरेक्टर्स नहीं शामिल किए जा सकते हैं. प्लेटफॉर्म ने साफ किया है कि 1 फरवरी, 2025 के बाद UPI IDs या ट्रांजैक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर्स होने पर पेमेंट फेल हो जाएगा. अगर आपकी UPI ID में स्पेशल कैरेक्टर है तो आपको फौरन बदलाव करना होगा.
बीते 9 जनवरी को NPCI की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया था, इसमें नए नियमों का जिक्र किया गया है. इनमें साफ कहा गया है कि अब UPI ट्रांजैक्शन ID केवल अल्टान्यूमेरिक हो सकती है. यानी उसमें केवल नंबर और लेटर्स हो सकते हैं और कोई स्पेशल कैरेक्टर उसका हिस्सा नहीं होने चाहिए. अगर किसी भी ट्रांजैक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर हुए तो उसे सिस्टम अपने आप रिजेक्ट कर देगा.
UPI Payment Rule से आपको करना होगा यह बदलाव
वैसे तो लोकप्रिय पेमेंट ऐप्स अपने आप UPI ID जेनरेट कर देती हैं लेकिन यूजर्स को अपनी कस्टम UPI ID बनाने या फिर मौजूदा ID में बदलाव करने का विकल्प मिलता है. अगर आपकी मौजूदा UPI ID में कोई स्पेशल कैरेक्टर है और उसे एडिट करने का विकल्प मिल रहा है, तो स्पेशल कैरेक्टर्स हटा दें. इसके अलावा चुनिंदा पेमेंट ऐप्स अपने आप मौजूदा ID में बदलाव कर देंगे.

नए नियम 1 फरवरी से लागू होने का मतलब है कि अगर आपने समय रहते बदलाव नहीं किए तो आप UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे. अगर बार-बार UPI पेमेंट्स फेल होते हैं तो इसकी वजह भी आपकी UPI ID या ट्रांजैक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर्स होना हो सकती है.
उदाहरण से समझना होगा आसान
आसानी से समझना चाहते हैं तो अगर आपका फोन नंबर 1234567890 है और आपका बैंक SBI बैंक है तो पेमेंट ऐप्स आपकी UPI IDs खुद बना देते हैं, जैसे कि 1234567890@oksbi आपकी ID हो सकती है. अब इसके जरिए पेमेंट नहीं किया जा सकेगा और केवल 1234567890oksbi जैसी IDs ही वैलिड होगी. इसके अलावा अगर आपने कस्टम UPI ID बनाई है तो उसमें भी बदलाव करना होगा.
मसलन अगर आपने rohit@sharma@upi जैसी ID बनाई है तो अब इसमें से स्पेशल कैरेक्टर्स हटाने होंगे. ऐसे में आपकी ID को rohitsharmaupi जैसा कुछ करना होगा.
- अपने राशन कार्ड में घर बैठे नाम सुधार, नया नाम जोड़ना, मोबाइल नंबर जोड़ना
- UIDAI ने बदल दिया नियम, Aadhaar Card में अब ऐसे सुधरेगा गलत नाम
- अक्षरा ने खेला मरद वाला खेल, पलंगतोड़ रोमांस ने सर्दी में छुड़ाया पसीना
- सरकार दे रही फ्री में CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स करने का मौका
- प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना सभी को मिलेगा फ्री आवास जल्दी करें आवेदन
1 thought on “UPI Payment Rule: झटका! 1 फरवरी से नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट, फौरन ये बदलाव करना जरूरी”