UPI Circle एक नई फीचर है जो UPI (Unified Payments Interface) के माध्यम से भुगतान को आसान और व्यक्तिगत बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके जरिए आप एक Circle बना सकते हैं, जिसमें आपके दोस्त, परिवार, या सहकर्मी शामिल होते हैं. यह फीचर आपको छोटे समूहों के अंदर पेमेंट्स, खर्चों की निगरानी, और पैसे भेजने में मदद करता है.
इस पोस्ट में हम आपको UPI Circle से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ बताने वाले है. जैसे_
- यूपीआई सर्किल क्या है?
- यूपीआई सर्किल के लाभ क्या है?
- यूपीआई सर्किल का प्रयोग कैसे करें?
- UPI और UPI Circle में क्या अंतर है?
- यूपीआई सर्किल का कौन प्रयोग कर सकता है?
- यूपीआई सर्किल किसके लिए फायदेमंद होने वाला है?
UPI Circle क्या है?
यूपीआई सर्किल UPI द्वारा एक नया फीचर लांच किया गया है, जिसमे आप बिना अकाउंट लिंक के UPI Circle से पेमेंट कर सकते है. इस फीचर के माध्यम से कोई भी UPI यूजर अपने अकाउंट से अधिकतम पाँच सदस्यों को जोड़ सकता है व उनके बीच में ₹15,000 तक के अमाउंट खर्च करने की लिमिट को सेट कर सकता है.
इस प्रोसेस में आप UPI यूजर के अकाउंट से बिना उसके इजाजत के पैसे खर्च कर सकते है. इस प्रोसेस को आप दो तरीकों से फॉलो कर सकते है.
Partial Delegation
दोस्तों पार्शियल डेलीगेशन के आप्शन से यदि आप अपने UPI से किसी अन्य यूजर को ऐड करते है तब ऐड किया हुआ यूजर बिना आपकी परमीशन से पेमेंट नहीं कर सकता है. यदि वह पेमेंट करना चाहता है तो QR कोड को स्कैन करने के बाद आपको परमीशन को Allow करना होगा उसके बाद वह पेमेंट सक्सेसफुल कर पायेगा.
Full Delegation
यदि आप फुल डेलीगेशन के आप्शन से अपने UPI सर्किल में किसी सदस्य को ऐड करते है तो वह बिना आपकी परमीशन से पैसे खर्च कर सकता है लेकिन इसमें जो लिमिट लगा है उस से आधिक नहीं कर पायेगा. इस सेक्शन में सभी सदस्यों के लिए अमाउंट की लिमिट पहले ही सेट कर दी जाती है, जो 5000 तक होती है. जिससे सेट लिमिट से अधिक सदस्य खर्च नही कर पाएगा.
UPI Circle कैसे काम करेगा?
आसान भाषा में समझे तो UPI Circle में सबसे पहले किसी भी पांच यूजर को ऐड करना होगा. और उन सबके लिए ₹5000 की लिमिट सेट होती है और इसकी निगरानी जिसका अकाउंट होता है यानी जिसका यूपीआई आईडी है उसके माध्यम से की जाती है वह जब चाहेगा किसी को ब्लॉक या उसके पेमेंट करने की सर्विस को रोक सकता है. इसमें आप घर बैठे किसी दूसरे से कोई भी समान मंगा सकते हैं और आपकी मर्जी से वह पैसे को खर्च कर पाएगा.
ये भी पढ़े