MSME : सरकार की ओर से इस बजट में उद्यमियों के लिए भी कई बड़े ऐलान किये गए. बजट से MSME क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आई. अगर आप भी करते हैं एम एस एम इ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो आपके लिए यह काम की खबर है.बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एम एस एम इ क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 करोड़ करने की घोषणा की. यानी अब MSME क्रेडिट कार्ड धारकों को डबल लिमिट यानी 10 करोड़ रुपये की लिमिट मिलेगी.
MSME New Limits 2025
बता दें MSME क्रेडिट कार्ड के पर छोटे व्यापारियों को को तीन लाख रुपये के लोन देने की सुविधा मिलती है. लेकिन जो उद्यमी पहले से ही उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड है. उन्हें अब 5 लाख रुपये की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिलेगा.
अगर आपके पास MSME क्रेडिट कार्ड नहीं है तो फिर आप इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. आवेदन देने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच जाना होगा. वहां आपको संबंधित अधिकारी से मिलना होगा और अपनी पात्रता चेक करवानी होगी.
इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाएगा अगर सारी जानकारी और सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं. तो आप एमएसएमई क्रेडिट कार्ड (एम एस एम इ क्रेडिट कार्ड) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद बैंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर देगी.
बता दें एम एस एम इ क्रेडिट कार्ड के जरिए आप अपने बिजनेस के रोजाना होने वाले खर्चों को बड़ी ही आसानी के साथ पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही एम एस एम इ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको अन्य ऑफर्स और बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
- नया डिजिटल राशन कार्ड बनाये जल्द
- राशन कार्ड में नाम एड करवाने का का हुआ आसान
- UIDAI ने बदल दिया नियम, Aadhaar Card में अब ऐसे सुधरेगा गलत नाम
- यूपी के इस ताल में हैं 1000 Crocodiles
- 1 फरवरी से नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट?
- प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना सभी को मिलेगा फ्री आवास जल्दी करें आवेदन
- Phone Pe Personal Loan 2025
5 thoughts on “MSME क्रेडिट कार्ड की दोगुनी हो गई लिमिट, जान लें अप्लाई करने का पूरा प्रॉसेस”