आज का समय इलेक्ट्रिक स्कूटर का है हर कोई आज इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा पसंद कर रहा है. अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस पोस्ट में एक बिल्कुल ही नया स्टाइलिश साथ ही पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं.
Tvs iQube best Electric Scooter
Tvs की तरफ से आने वाली Tvs iqube best electric scooter एक स्टाइलिश और साथी पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है. TVS का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन के मामले में OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी टक्कर दे देता है. स्कूटर के कुछ फीचर्स की बात करें तो वह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2 घंटे में जीरो से 80% तक चार्ज हो जाता है.
ये भी पढ़े:
इस स्कूटर में सिर्फ फास्ट चार्जिंग का फीचर नहीं है बल्कि उसके साथ दमदार माइलेज और साथ ही कई सारेकाम के फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी खास बनाता है. तो चलिए Tvs iQub Price प्रिंस के साथ हीइस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी फीचर्स के बारे में अच्छे से जान लेते हैं
Tvs iQube on road price
Tvs iQube एक एक Affordable Electric Scooter है. टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ 11 कलर वेरिएंट देखने को मिल जाता है. Tvs iQube Price की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹ 94999 से शुरू होता है. इसमें तीन वेरिएंट उपलब्ध है.
Tvs iQube Battery and Range
Tvs iQube मैं हमें 3 वेरिएंट, iQubei, Qubei S, Qube ST देखने को मिलता है इन सब को मिलाकर इसमेंपांच वेरिएंट में उपलब्ध होगा. अब अगर इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की बात करें तोटीवीएस की तरफ से इस स्कूटर के बेस वेरिएंट में 2.2 kWh की बैटरी और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वैरियंट में 5.1 kWh बैटरी दिया गया है.
Tvs iQube Electric Scooter को एक बार फुल कर करने पर लगभग150 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रोज के इस्तेमाल के लिए काफी अच्छा है.Tvs iQube के फ्रंट में स्टाइलिश LED हेडलाइट दिया गया है.
Tvs iQube Features
Tvs iQube Featuresकी बात करें तो Electric Scooter मैं हमें कई सारे यूजफुल फीचर देखने को मिल जाते हैंफीचर्स की बात करें तो टीवीएस की तरफ से पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में
Bluetooth Connectivity
Navigation,
Call/SMS Alerts
Regenerative Braking
Geo Fencing
Anti Theft Alarm
USB Charging Por
Music Control जैसे अनेक फीचर्स दिए गए हैं