भारत कीदो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने दुनिया की पहली Bajaj Freedom 125: भारत में लॉन्च हुई बजाज फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹95000 से शुरू होकर ₹110000 तक जाती है. यह मोटरसाइकिल पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगी.इस बाइक के लांचिंग इवेंट में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए.
इतनी होगी Bajaj Freedom 125 बाइक की प्राइस
अगर बात करें कीमत की तो Freedom 125 में तीन वेरिएंट उपलब्ध है. और इसकी कीमत ₹95000 से शुरू होती है. जो लगभग ₹110000 तक जाती है. नई Bajaj CNG मोटरसाइकिल का एंट्री लेवल वेरिएंट होंडा शाइन125 की तुलना में ₹15000 ज्यादा हैं. होंडा शाइन की कीमत लगभग ₹80000 रुपए से शुरू होती है. यह प्राइस एक्स शोरूम की है.
इस बाइक में दो-दो फ्यूल टैंक
Freedom 125 CNG बाइक में दो फ्यूल टैंक कंपनी की तरफ से दिया गया है. जिसकी वजह से आप Petrol और CNG दोनों फ्यूल पर बाइक को चला सकते हैं. इन दोनों के नोजल अलग-अलग दिए गए हैं. Petrol की टंकी की क्षमता 2 लीटर और CNG की टंकी की क्षमता 2 किलोग्राम है.
बजाज फ्रीडम 125कितनी होगी माइलेज
यह Freedom 125 बाइक दुनिया की पहली ड्यूल फ्यूल टेक्नोलॉजी पर चलती है.कंपनी ने इसमें 2 लीटर के Petrol टैंक के साथ 2 किलोग्राम का CNG टैंक लगाया यह मोबाइल बाइक फुल टैंक CNG में200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैऔर अगर बात करें Petrol की तो Petrol के साथ इस बाइक का माइलेज 58 किलो मीटर है. दोनों फ्यूल पर इस बाइक की फुल टैंक रेंज लगभग 300 किलोमीटर की होगी.
इंजन और पावर
कंपनी इसमें 125cc का ड्यूल फ्यूल पर चलने वाला इंजन लगाया है. जो 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का तर्क जनरेट करता है. इस Freedom 125 बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है. बाइक का वजन लगभग 150 किलोग्राम है.
सीएनजी टैंक की सेफ्टी
इससे पहले कंपनी सीएनजी का प्रयोगअपने दुसरे गाड़ियों में जैसे टेंपो वगैरह में कर रही है तो इस चीज का इनको एक्सपीरियंस काफी अच्छा है और कंपनी ने बाइक के ऊपर खास कर सीएनजी टैंकके साथ बहुत से सेफ्टी एक्सपेरिमेंट किए हैं जिसमें इन्होंने फुली लोडेड ट्रक को गाड़ी के ऊपर चढ़ना और भी बहुत तरह से गाड़ी को क्रश किया लेकिन CNG टैंक को लेकर किसी भी प्रकार की कोई घटना टेस्टिंग के समय देखने को नहीं मिली.
सारांश
यह भारत की पहली CNG बाइक है. और CNG मेंअच्छा माइलेज मिलता है. अगर बात करें सीएनजी के उपलब्धता की तो यह पेट्रोल और डीजल की तरह अभी हर जगह उपलब्ध नहीं है हमारे हिसाब से यह कमी हो सकती है.