IND W vs NEP W Asia Cup

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND W vs NEP W Asia Cup: महिला टी20 एशिया कप के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 82 रनों से हरा दिया है. और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया.

India Women vs Nepal Women T20 Asia

 

IND W vs NEP W Asia Cup
IND W vs NEP W Asia Cup

महिला टी20 एशिया कप में भारतीय महिला टीम और नेपाल महिला टीम के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना ने कमान संभाली. मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए नेपाल की टीम को 179 रनों का लक्ष्य  दिया था . जिसके जवाब में नेपाल की टीम सिर्फ 96 रन ही बना सकी और मुकाबला 82 रनों से हार गई. भारतीय महिला टीम ने इस मैच को जीतते ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.

 ये भी पढ़े:

भारत के तरफ से हीटर बल्लेबाज़ी

भारत की तरफ से सबसे तेज़ सफली वर्मा ने 48 बाल पर 81 रन जिसमे 4 चौका और 1 छक्का की मदद से सबसे तेज़ रन बना डाली उसके बाद दयालन हेमलता ने भी 42 बाल पर 47 रन बना दिया.

नेपाल के बालर

नेपाल की तरफ से सबे ज़यादा 2 विकेट लेने वाली खिलाडी सीता राणा मगर रही उन्हों ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रही. वहीँ दुसरे नंबर पर कबिता जोशी जिन्हों ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट ही ले सकी.

नेपाल और भारत के महिला खिलाडी

 ये भी पढ़े:

भारतीय महिला खिलाडी नेपाली महिला खिलाडी
स्मृति मंधाना (C) इंदु बर्मा (C)
शैफाली वर्मा कबिता कुंवर
दयालन हेमलता डॉली भट्टा
जेमिमा रोड्रिग्स रूबीना छेत्री
ऋचा घोष (W) काजल श्रेष्ठ (W)
दीप्ति शर्मा समझौता खड़का
एस सजना सीता राणा मगर
राधा यादव पूजा महतो
तनुजा कंवर कबिता जोशी
रेणुका ठाकुर सिंह सबनम राय
अरुंधति रेड्डी बिंदू रावल

 

 

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment