Mera Ration 2.0 : भारत में लाखों लोग अपने लिए दो वक्त के खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते हैं. ऐसे जरूरतमंद लोगों को सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन प्रोवाइड करवाती है. इसके लिए राशन कार्ड आवश्यक होता है, जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सस्ता और मुफ्त राशन मिलता है.
सरकार के योजना से मिलता है सस्ता राशन
सरकार पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड जारी करती है, जिससे वे सरकारी राशन की दुकान (government ration shops) से सस्ती दरों पर अनाज प्राप्त कर सकते हैं. राशन कार्ड के जरिए गेहूं, चावल जैसी आवश्यक वस्तुएं (subsidized food grains) रियायती दरों पर खरीदी जा सकती हैं. लेकिन कई बार तकनीकी या अन्य कारणों से लोगों के नाम राशन कार्ड से कट (ration card name deletion) जाते हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Mera Ration 2.0 से नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया आसान
अगर आपका नाम राशन कार्ड से कट गया है या आप किसी का नाम जोड़ना (add name in ration card) चाहते हैं, तो अब यह प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है. मेरा राशन ऐप (Mera Ration App) के नए वर्जन में यूजर को अपने राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने, पहले से मौजूद नाम हटाने और परिवार के सदस्यों की डिटेल मॉडिफाई (modify ration card details) करने की सुविधा दी गई है.
अब दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
पहले राशन कार्ड अपडेट (ration card update online) करने के लिए सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब यह काम मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे किया जा सकता है. भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन (Department of Food and Public Distribution) ने मेरा राशन ऐप लॉन्च किया है, जिससे यूजर सिर्फ एक क्लिक में अपने राशन कार्ड की डिटेल अपडेट कर सकते हैं.
राशन कार्ड अपडेट के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट करें
मेरा राशन ऐप की मदद से राशन कार्ड से नाम हटाने, जोड़ने या मॉडिफाई (ration card modification request) करने के लिए यूजर को ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजनी होगी. यह रिक्वेस्ट संबंधित जिले के फूड सप्लाई ऑफिसर (Food Supply Officer) के पास जाएगी, और उनके अप्रूवल के बाद राशन कार्ड अपडेट हो जाएगा.
मोबाइल नंबर और आधार नंबर जरूरी
Mera Ration 2.0 ऐप के जरिए राशन कार्ड अपडेट (ration card update via Aadhar) करने के लिए आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य होता है. ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को OTP वेरिफिकेशन करना होगा, जिसके बाद वे अपने राशन कार्ड से जुड़ी डिटेल चेक और अपडेट कर सकते हैं.
राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की जानकारी करें मॉडिफाई
यूजर अपने आधार नंबर (Aadhar linked ration card) की मदद से लॉग-इन करके राशन कार्ड से जुड़े सभी विवरण देख सकते हैं. ऐप में नाम जोड़ने, हटाने और परिवार के सदस्यों की डिटेल मॉडिफाई करने (modify family members’ details) का विकल्प मिलता है, जिससे राशन कार्ड अपडेट करना पहले से ज्यादा सुविधाजनक हो गया है.
आसान और उपयोगी मोबाइल ऐप
Mera Ration 2.0 ऐप का मुख्य उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली (ration distribution system) को पारदर्शी और प्रभावी बनाना है, ताकि लाभार्थियों को सही समय पर राशन मिल सके. यह ऐप एंड्रॉयड (Android) और आईफोन (iPhone) दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर (Apple App Store) से डाउनलोड कर सकते हैं.
बिना किसी परेशानी के अपडेट करें राशन कार्ड
अब राशन कार्ड में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया (ration card name update process) पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है. इस नई सुविधा से लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से बच सकते हैं और घर बैठे ही अपने राशन कार्ड में जरूरी बदलाव कर सकते हैं.
- अपने राशन कार्ड में घर बैठे नाम सुधार, नया नाम जोड़ना, मोबाइल नंबर जोड़ना
- UIDAI ने बदल दिया नियम, Aadhaar Card में अब ऐसे सुधरेगा गलत नाम
- अक्षरा ने खेला मरद वाला खेल, पलंगतोड़ रोमांस ने सर्दी में छुड़ाया पसीना
- सरकार दे रही फ्री में CCC और O Level कंप्यूटर कोर्स करने का मौका
- प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना सभी को मिलेगा फ्री आवास जल्दी करें आवेदन
5 thoughts on “राशन कार्ड में नाम एड करवाने का का हुआ आसान, घर बैठे हो जाएगा काम : Mera Ration 2.0 New Update”