OPPO का नया धांसू Tab पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO Pad 3 Pro : OPPO Company के Smartphones को तो लोग पसंद करते है, इसी के साथ OPPO ने टैबलेट का नया सीरिज़ लांच की या है जो लोगो को  काफी पसंद कर रहे है. टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में  12GB तक RAM के साथ ही 9510mAh बैटरी के साथ OPPO Pad 3 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस आर्टिकल में  OPPO Pad 3 Pro Specifications साथ ही इस टैबलेट के कीमत के बारे में जानते है.

OPPO Pad 3 Pro Global Market Price 

OPPO Pad 3 Pro टैबलेट को OPPO ने अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च किया है. लेकिन जल्द ही OPPO आपने इस टैबलेट को भारतीय बाज़ार में भी लॉन्च कर सकते है. अब अगर हम OPPO Pad 3 Pro Price की बात करें, तो इस टैबलेट के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €599 है. जो की भारतीय रुपए के अनुसार ₹53,500 होता है.

oppo pad 3 pro
oppo pad 3 pro

Pad 3 Pro Display 

OPPO Pad 3 Pro एक फ्लैगशिप प्राइस रेंज का टैबलेट है, हमें OPPO के इस टैबलेट पर सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि OPPO के तरफ से हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है. अब यदि OPPO Pad 3 Pro Display की बात करें, तो इस टैबलेट पर हमें OPPO के तरफ से 12.1” का 3K डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. जो की 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

Pad 3 Pro Specifications 

OPPO Pad 3 Pro एक बहुत ही पावरफुल टैबलेट है, हमें ओपो के इस टैबलेट पर सिर्फ 3K डिस्प्ले ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी धमाकेदार स्मूथ एक्सपीरियंस भी देखने को मिल जाता है. अब यदि हम OPPO Pad 3 Pro Specifications की बात करें, तो इस टैबलेट पर ओपो के तरफ से Snapdragon 8 Zen 3 का Processor दिया गया है. जो 12GB RAM 256GB स्टोरेज के साथ आता है.

Pad 3 Pro Camera 

OPPO Pad 3 Pro के इस टैबलेट पर हमें दमदार Performance और साथ ही बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है. यदि OPPO Pad 3 Pro Camera की बात करें, तो इसके फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है. वहीं बैक पर 13MP का बैक कैमरा दिया गया है.

oppo pad 3 pro
oppo pad 3 pro

Pad 3 Pro Battery

OPPO Pad 3 Pro के इस टैबलेट पर हमें सिर्फ प्रीमियम डिजाइन और दमदार प्रदर्शन ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा सा बैटरी पैक भी देखने को मिल जाता है. यदि OPPO Pad 3 Pro Battery की बात करें, तो इस टैबलेट पर OPPO के तरफ से 9510mAh का बैटरी दिया गया है. यह बढ़ा सा बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करता है.

ये भी पढ़े 

 

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment