ABHA Health Card: आभा हेल्थ कार्ड के फायदे सुनके दांग रह जायेंगे, 14 अंकों का यूनिक नंबर कैसे करेगा काम?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ABHA Health Card: आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत आम नागरिकों को पंजीकृत किया जा रहा है जिससे उनका स्वास्थ्य रिकार्ड डिजिटल रूप में संधारित होगा. आभा हेल्थ आईडी कार्ड एक 14 अंकों का यूनिक नंबर है जिससे आप अपने स्वास्थ्य रिकार्ड को डिजिटल रूप से लिंक कर सकते हैं. इससे आपको डॉक्टर के पास जाने पर रिपोर्ट साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी.

 आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत अब आम नागरिकों को भी पंजीकृत किया जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक ने ण्क साल पहले ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया था. विदित हो कि आभा अकाउंट के तहत बैंक अकाउंट की तरह ही अब आम लोगों का एक हेल्थ आईडी बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़े 

इसके तहत आपका जो भी हेल्थ रिकार्ड है, वह इसमें संधारित रहेगा. इसमें व्यक्ति के पूर्व में इलाज की पद्धति, ब्लड ग्रुप, बीमारी के प्रकार, किस प्रकार की दवा चली हुई है, सभी संधारित रहेंगे. इसमें एक क्यूआर कोड होगा, जिसे किसी भी डाक्टर के यहां दिखाने तथा स्कैन करने पर सारा रिकार्ड दिखेगा. सारा रिकार्ड डिजिटल फार्म में उपलब्ध होगा, जिसका एक आईडी और पासवर्ड रहेगा और वह उसी व्यक्ति के पास होगा.

14 अंकों का यूनिक नंबर है आभा हेल्थ आईडी कार्ड

 आभा नंबर डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली का हिस्सा बनने के लिए ऐसा कदम है, जो आपके स्वास्थ्य रिकार्ड को पेपरलेस बनाता है. आभा हेल्थ आईडी कार्ड एक 14 अंकों का यूनिक नंबर है, जिसके साथ आप अपने सभी स्वास्थ्य रिकार्ड को डिजिटल रूप से लिंक कर सकते हैं. 30 सेकेंड से भी कम समय में आधार नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना आभा हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते हैं.

ABHA Health Card
ABHA Health Card

 ABHA Health Card के लाभ

 पूरे भारत में सत्यापित डाक्टरों, अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को आभा हेल्थ आईडी कार्ड देकर उनसे सभी मेडिकल रिकार्ड जैसे लैब रिपोर्ट, प्रिस्क्रिप्शन, अस्पताल के भर्ती एवं डिस्चार्ज के विवरण, एमआरआई रिपोर्ट आदि साझा करें. अब आपको डाक्टर से मिलने के लिए रिपोर्ट साथ ले जाने की या अस्पताल का भर्ती फार्म भरने के लिए लंबी लाइनों मे खड़े होने की कोई ज़रूरत नहीं. बस, अपना आभा हेल्थ आईडी कार्ड नंबर बताएं.

ये भी पढ़े 

 आभा या नेशनल हेल्थ आईडी कार्ड क्या है

 आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा ) या हेल्थ आईडी, भारतीय नागरिकों के लिए युष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत भारत सरकार की एक पहल है, जो उनकी सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को एक ही जगह पर एकत्रित करती है. आभा एड्रेस के साथ, हेल्थ आईडी कार्ड या आभा नंबर बनाने से सभी को डाक्टरों और अन्य हेल्थ सर्विस प्रोवाइडरों से डिजिटल रूप से सभी प्रकार के मेडिकल रिपोर्ट और प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

 आभा या हेल्थ आईडी कैसे बनाएं

आभा कार्ड बनाने के लिए आप को मुख्य रूप से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ साथ मोबाइल नंबर के साथ नीचे दिए ए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपने ओबिले या लैपटॉप से खुद इस ही बना सकते है

LINK  https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/register 👈

  1.  प्रथम चरण: अपना 10 अंकों का फोन नंबर दर्ज करें और ओटीपी के साथ प्रमाणित/सत्यापित करें
  2.  द्वितीय चरण: अपना नाम, लिंग और जन्मतिथि दर्ज करें और आगे बढ़ें
  3.  तीसरा चरण: अपना पीएचआर एड्रेस बनाएं, अपना राज्य और जिला चुनें और आगे बढ़ें

इस तरह से आप आसानी से आभा कार्ड बना सकते है और सरकार के द्वारा दिया जाने वाले योजना का फायदा उठा सकते है. या फिर आप अपने ANM या आशा के माध्यम से भी आभा कार्ड बना सकते है. ये एक वालेट की तरह काम करेगा जिसके माध्यम से आप अपने जाँच या अन्य हेल्थ सम्बंधित कोई भी चीज कहीं किसी डॉक्टर को दिखा या बता सकते है.

ये भी पढ़े 

Hello friends, my name is Akbar Ali, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Latest News, Sarkari yojana, Automobile, Tech News, Busness, through this website.🔁

Sharing Is Caring:

10 thoughts on “ABHA Health Card: आभा हेल्थ कार्ड के फायदे सुनके दांग रह जायेंगे, 14 अंकों का यूनिक नंबर कैसे करेगा काम?”

Leave a Comment